Bihar News: बिहार के बेतिया में शनिवार को जमीन के विवाद ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। गोलीबारी में दो नाबालिग समेत पांच महिलाएं घायल हुए हैं। सभी घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि 5 राउंड फायरिंग की गई है।
Several women injured in a firing incident in Bihar's Bettiah
---विज्ञापन---"5 women got injured. 5 rounds were fired. It happened due to a land dispute," says Hrudaya Mahto, a relative of the injured pic.twitter.com/X94Lorx1rW
— ANI (@ANI) December 24, 2022
---विज्ञापन---
और पढ़िए – ITO चौराहे पर चलती कार में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे सवार
जानकारी के मुताबिक घटना बैकुंठवा पंचायत के नकटीपटेरवा गांव की है। यहां दो पक्षों में भूमि विवाद चल रहा है। शनिवार दोपहर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। जिसमें फायरिंग हुई है। घटना के बाद कुछ देर के लिए घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गोलियों की गूंज से पूरा इलाका दहल गया।
किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार फायरिंग में घायलों का इलाज चल रहा है। पीड़ितों के परिजनों का बयान लेकर मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि 24 बीघा भूमि पर विवाद है। पुलिस के अनुसार दोनों पक्ष को बीते 17 दिसंबर को थाना परिसर में जनता दरबार में बुलाया गया था। लेकिन, एक पक्ष की अनुपस्थिति के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। मामले की जांच की जा रही है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें