---विज्ञापन---

Bihar News: वैशाली में गंगा नदी पर तेज हवा के साथ बह गया पुल; फंस गए कई लोग, देखें Video

Bihar News: बिहार में भारी बारिश के कारण गंगा नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है। यहां के बैशाली जिले में पानी के बहाव और तेज हवाओं के कारण एक पुल (पैंटून पुल/अस्थायी पुल) बह गया। इस दौरान पुल पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 28, 2023 15:14
Share :
Bihar News

Bihar News: बिहार में भारी बारिश के कारण गंगा नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है। यहां के बैशाली जिले में पानी के बहाव और तेज हवाओं के कारण एक पुल (पैंटून पुल/अस्थायी पुल) बह गया। इस दौरान पुल पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कई लोग वाहनों के साथ पुल पर थे

जानकारी के मुताबिक ये घटना बिहार के बैशाली जिले की है। यहां बहने वाली गंगा नदी को पार करने के लिए प्रशासन की ओर से एक पैंटून पुल बनाया जाता है। बताया गया है कि बुधवार को लोग नदी पार करने के लिए इसी पुल से होकर गुजर रहे थे। इसी दौरान पुल तेज बहाव में बह गया। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

---विज्ञापन---

एक माह पहले गिरा था 1700 करोड़ का पुल

बता दें कि यह घटना बिहार के भागलपुर में 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बने निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के ढह जाने के तीन सप्ताह बाद सामने आई है। उस पुल हादसे में एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि नवंबर 2019 की समय सीमा होने के बाद भी पुल का अब तक काम पूरा नहीं था।

चार दिन पहले भी गिरा एक पुल का पिलर

इससे पहले 24 जून को बिहार के किशनगंज जिले में एक अन्य पुल का कुछ टूट गया था। राज्य की राजधानी पटना से करीब 400 किलोमीटर दूर हुई इस घटना में मेची नदी पर बने पुल का एक खंभा ढह गया। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने कहा कि एनएच-327ई पर निर्माणाधीन पुल पूरा होने पर किशनगंज और कटिहार को जोड़ देगा।

बिहार की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 28, 2023 03:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें