Aunt Killed Nephew With Iron Rod: बिहार के दरभंगा में मामूली सी बात पर चाची ने भतीजे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्याकांड की खबर सुनते ही हर कोई हैरान हो गया। भतीजे की गलती सिर्फ इतनी सी है कि उसने घर के बाहर रास्ते पर थूक दिया था। इसके बाद उसके चाचा जटाशंकर मंडल और चाची विभा देवी ने राहुल पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक राहुल कहीं जा रहा था, इस दौरान उसने भूसा घर जाने के रास्ते में थूक फेंक दिया। इस बात को लेकर चाचा जटाशंकर मंडल की पत्नी विभा देवी से राहुल का झगड़ा हो गया।
रास्ते पर थूकने पर चाचा-चाची ने पीटकर की हत्या
मृतक राहुल बहेड़ी के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्नातक का छात्र था। परिजन ने पुलिस को बताया कि रात करीब आठ बजे राहुल घर के रास्ते से निकलकर जा रहा था। तभी उसकी चाची उसे गालियां देने लगी। इस पर वो लोहे का रॉड लेकर अपनी चाची के साथ उलझ गया। झगड़े के दौरान आरोपी चाची विभा देवी ने राहुल के सिर पर दूसरे लोहे के रॉड से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सर पर चोट लगने की वजह से राहुल बेहोश हो गया। राहुल की हालत देखकर परिजन घबराकर जिला अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आरोपी चाची को हिरासत में लिया
घटना की सूचना मिलते ही बहेड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आरोपी चाची विभा देवी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। मृतक राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने डीएमसीएच भेज दिया गया। राहुल तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। मृतक की मां नीलम देवी, दादा राम विनोद मंडल, दादी प्रीतम देवी और भाई बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजन की हालत देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंखे नम हो गई।