Bihar NDA joint press conference why cancel: दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में एनडीए की सीट शेयरिंग में फाइनल सहमति होने का दावा कर 13 अक्टूबर को पहली सूची का ऐलान होना था. इसके लिए आज पटना में होने वाली संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस टाल दी गई. संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होनी थी. सूत्र बताते हैं कि सहयोगी दलों के बीच सीट-बंटवारे को लेकर अभी भी कुछ मतभेद बने हुए हैं. अब बिहार विधान सभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशियों की सूची कल आने की संभावना है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस टलने के पीछे मुख्य कारण
सूत्र बताते हैं कि सीटों की संख्या को लेकर तो एनडीए के सहयोगी दलों ने खुद को समझा लिया है, लेकिन चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (राम विलास) और जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) को उनकी इच्छानुसार सीटें नहीं मिली हैं, जिससे वे नाराज़ हैं. गौरतलब है कि चिराग पासवान और जीतन राम मांझी ने उन सीटों की मांग की थी, जो वर्तमान में जनता दल (यूनाइटेड) के पास हैं. वहीं, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा इस बात से नाराज़ हैं कि उन्हें केवल छह-छह सीटें दी गई हैं, जबकि उनका मानना है कि उनका दल इससे ज़्यादा सीटों का हकदार है.
नीतीश कुमार की भूमिका: रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में सहयोगी दलों की नाराज़गी को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी. इन मतभेदों के चलते NDA के घटक दलों के बीच सीट-बँटवारे पर अंतिम सहमति नहीं बन पाई, जिसके परिणामस्वरूप संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को टालना पड़ा.
सीट शेयरिंग की प्रक्रिया से गिरिराज सिंह है नाराज
हिंदुओं के बिना हिंदुस्तान अधूरा है, मुगलों और अंग्रेजों के बाद नेहरू से अब तक राजनेताओं ने हिंदुस्तान और हिंदुओं को जातीयों में बांटा।
अब हिंदुओं को एकजुट होना होगा और जागना होगा ।।---विज्ञापन---— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 13, 2025
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग की प्रक्रिया से गिरिराज सिंह नाराज बताए जा रहे हैं. सीट शेयरिंग में हो रही बातचीत से गिरिराज सिंह को दूर रखा गया. जातीय समीकरण के आधार पर हुई सीट शेयरिंग से गिरिराज सिंह नाराज बताए जा रहे हैं. एनडीए के सीट शेयरिंग के बीच गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया पर नया पोस्ट भी शेयर किया है.
जेडीयू ने उम्मीदवारों को बांटे पार्टी के चुनाव चिह्न
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच एनडीए में सीट शेयरिंग पर औपचारिक घोषणा से पहले ही जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों को पार्टी का चुनाव चिह्न (सिंबल) देना शुरू कर दिया है. उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर सिंबल सौंपा जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह और वरिष्ठ नेता संजय झा की मौजूदगी में यह प्रक्रिया जारी है. अब तक कई प्रमुख नेताओं को सिंबल दिया जा रहा है.
सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को सिंबल सौंपा गया. इसके अलावा मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह को जेडीयू का सिंबल मिला है. अनंत सिंह की तरफ से उन के प्रतिनिधि ने सिंबल लिया है. वहीं मंत्री सुनील कुमार, जमालपुर से उम्मीदवार शैलेश कुमार, पूर्व मंत्री दामोदर रावत और मंत्री रत्नेश सादा को भी सिंबल दिया गया है.