Bihar minor social media reel viral with pistol: (दिलीप दुबे)। बिहार से कथित तौर पर एक नाबालिग का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह हाथ में पिस्टल लेकर रील बनाते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही कहा कि घटना के सत्य पाए जाने पर उसके खिलाफ संबंधित मामले में गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी।
हाथ में पिस्टल लहराते नाबालिग की रील वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक युवक का पिस्टल के साथ रील बनाते वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर युवक की पहचान करने में जुटी गई है और कार्रवाई की बात कही है। हालांकि इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन जिस तरह बगहा में युवक का पिस्टल लहराते वीडियो वायरल हो रहा है उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं । बताया जा रहा है की वायरल वीडियो में युवक गंडक दियारा पार के धनहा थाना अंतर्गत मधुबनी का रहने वाला है और वह वासुदेव साह का पुत्र है।
बिहार के मधुबनी में नाबालिग हाथ में पिस्टल लेकर रील बनाता हुआ, वीडियो वायरल होने पर पुलिस आई एक्शन में, पुष्टि होने पर की जाएगी कार्रवाई#Bihar #viralvideo #Pitol #Reels #biahrpolice pic.twitter.com/WfkwuvG8Ek
— Khursheed Baig (@khursheed_09) November 3, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़िए: Watch Video: बाइक सवार को रोकने के लिए पुलिसवाले ने हेलमेट से किया हमला, भड़के लोग
जानकारी के मुताबिक युवक का नाम किसन शाह है जो प्रथम दृष्टया में नाबालिग लग रहा है। वायरल वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है की युवक हाथ में पिस्टल लहराते हुए रिल्स बना रहा है। वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही पुलिस के कान खड़े हो गए हैं और पुलिस तहकीकात में जुट गई है। धनहा थानाध्यक्ष अजय कुमार से जब इस मामले में जानकारी ली गई तो उन्होंने वायरल वीडियो की जांच करने की बात कही। उन्होंने कहा की युवक के बारे में पता किया जा रहा है कि वह वाकई स्थानीय है या कहीं और का रहने वाला है। साथ ही उक्त वीडियो कब का बनाया गया है उसकी भी तहकीकात की जा रही है। घटना सत्य पाए जाने पर गिरफ्तारी समेत आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
ये भी पढ़िए: प्यार में धोखा मिला तो युवक ने शराब पीकर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, टल्ली होकर कहने लगा- आई लव यू…