---विज्ञापन---

लूट के एंगल से पुलिस करती रही छानबीन, पति ही निकला पत्नी का कातिल, ऐसे हुआ खुलासा

Bihar Crime News: एक युवक ने अपनी पत्नी को दरभंगा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस को उसने बताया कि पत्नी को लुटेरों ने गोली मार दी है। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पति की सारी प्लानिंग का पर्दाफाश हुआ।

Edited By : Shabnaz | Updated: Oct 11, 2024 10:25
Share :
Bihar Kalyanpur News
सांकेतिक तस्वीर

Bihar Crime News: बिहार के चकमेहसी थाना क्षेत्र के गांव में संदीप ठाकुर नाम का एक शख्स अपनी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल ले गया। जहां पर उसने बताया पति-पत्नी अपने बाइक से ससुराल दरभंगा जिले के बेलादुला जा रहे थे, तभी रास्ते में दो बाइक सवार लोगों ने उनपर हमला कर दिया। लूटपाट के दौरान उन्होंने पत्नी को गोली मार दी। हालांकि अस्पताल में डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पति के बयान पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू की।

पति ही निकला मास्टर माइंड

इस मामले की जानकारी कल्याणपुर पुलिस ने डीएसपी विजय महतो को दी। विजय महतो ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चकमेहसी थाना, कल्याणपुर थाने के साथ जिला डीआईयू की टीम पूरे मामले की जांच में जुट गए। युवक जिस वाहन में घायल पत्नी अंशु देवी (35) को लेकर आया था पुलिस ने उससे पूछताछ की। इसके साथ ही महिला के देवर को भी पुलिस ने पूछताछ की गई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली

इसके बाद मामला धीरे धीरे खुलता गया। ड्राइवर ने बताया कि युवक ने उसको पत्नी के बीमार होने की बात कही। इसके बाद जैसे ही अस्पताल पहुंचे तो उसने गार्ड को बताया कि उसको गोली लगी है। इससे घबराकर ड्राइवर बिना किराया लिए ही वहां से निकल गया।

---विज्ञापन---

रात को हुआ था झगड़ा

पुलिस को देवर ने बताया बुधवार की रात दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। इस दौरान गोली भी चलने की आवाज आई, इसी दौरान महिला की मौत हो गई थी। इस पूरी घटना को लूट में बदलने का प्लान महिला के पति और देवर का ही था। जिस बंदूक से गोली मारी गई वो भी 7 दिन पहले ही खरीदी गई थी। आरोपी पति की पहचान संदीप ठाकुर के तौर पर की गई है। उसको अपनी पत्नी अंशु देवी की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: सूरत के रत्न कलाकार ने की आत्महत्या, परिवार का आरोप- डायमंड कंपनी ने रोक लिया था बोनस

HISTORY

Written By

Shabnaz

First published on: Oct 11, 2024 10:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें