Bihar Hooch Tragedy: बिहार जहरीली शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। सबसे ज्यादा मौतें सारण जिले से हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीवान जिले में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि बेगूसराय जिले में दो लोगों की मौत हुई है। राज्य के अन्य इलाकों में भी जहरीली शराब से मरने वालों की खबरें सामने आ रही हैं।
बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 77 हुआ #BiharHoochTragedy pic.twitter.com/B5WnElHEbu
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) December 17, 2022
संख्या और बढ़ने की आशंका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जहरीली शराब से 25 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई हैं। बताया गया है कि पीड़ितों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि 30 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से 12 की हालत गंभीर बताई गई है।
#UPDATE | Bihar: The death toll in the Chapra hooch tragedy rises to 70.
— ANI (@ANI) December 17, 2022
मानवाधिकार आयोग ने भेजा नोटिस
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने हादसे को लेकर बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है। एनएचआरसी ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से इस मामले में जल्द से जल्द विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने पुलिस की ओर से दर्ज किए मुकदमे की स्थिति, अस्पताल में भर्ती पीड़ितों के इलाज और पीड़ित परिवारों को दिए गए मुआवजे समेत कई विवरण मांगे हैं।
213 लोगों की अभी तक हुई गिरफ्तारी
एनएचआरसी ने अप्रैल 2016 से बिहार में अवैध शराब की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध लगाने की नीति को लागू करने में राज्य सरकार की विफलता को भी चिह्नित किया है। सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया है कि इस सिलसिले में अब तक 213 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By