Bihar Me Sarkari Naukri: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, नए साल में बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बंपर बहालियों का दौर शुरू किया जाने वाला है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एएनएम, डॉक्टर और फार्मासिस्ट समेत कई पदों पर 40 हजार से ज्यादा भर्तियां की जाएगी। फिलहाल, विभाग इन बंपर बहालियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। इसमें से 50 फीसदी पद आरक्षित वर्ग द्वारा भरे जाएंगे।
बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार…रोजगार मतलब नीतीश सरकार।
---विज्ञापन---नीतीश सरकार में युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा लगातार पूरा हो रहा है।
प्रदेश में सात निश्चय-2 के तहत अलग- अलग विभागों में अब तक 7,05,000 युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। #NitishCares #Bihar #NitishModel… pic.twitter.com/sRYOPrzVcM
---विज्ञापन---— Nitish Cares (@NitishCares) December 24, 2024
40 हजार से अधिक पदों पर भर्ती
बिहार में स्वास्थ्य विभाग के तहत 40 हजार से अधिक पदों पर होने वाली नई नियुक्तियों के लिए रोस्टर क्लीयरेंस आदि का काम पूरा हो चुका है। इसमे से 15.89 हजार पर ANM की नियुक्त होगी। वहीं, 5000 से अधिक डॉक्टरों, 3 हजार से अधिक फार्मास्टि समेत कई अलग-अलग पदों पर नियुक्तियां की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Bihar के पश्चिम चंपारण में यहां बनेगा Degree College, मुख्यमंत्री ने गन्ना किसानों को दी बड़ी राहत
मेडिकल रिसॉर्स का विकास
इसके अलावा राज्य में मेडिकल रिसॉर्स के विकास पर भी काम किया जाएगा। इसमें दरभंगा में बन रहे राज्य में दूसरे एम्स का निर्माण भी शामिल है। इसके साथ ही पटना के IGIMS में 1700 नए बेड पर मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी। 2025 के पहले ही महीने में यहां 500 बेड पर काम शुरू हो जाएगा। 25 फरवरी 2025 को PMCH को 100 साल पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर यह अस्पताल 5500 बेड के साथ दुनिया का दूसरे सबसे बड़ा अस्पताल बनेगा। साथ ही यहां इलाज की सुविधाओं में इजाफा होगा। इस अस्पताल की शुरुआत 25 बेड और 30 मेडिकल छात्रों से हुई थी।
बता दें कि बिहार सरकार द्वारा लगातार अलग-अलग विभागों में कई पदों पर भर्तियां निकाली जा रही है।