Bihar Health Department Bumper Recruitment: बिहार के उन युवाओं के लिए खुबखबरी आई है, जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, बिहार के स्वास्थ्य विभाग में 3326 पदों पर बहाली होने वाली है। इस बात की जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी है। उन्होंने बताया कि आने वाले 2 महीनों के भीतर राज्य में सैकड़ों अस्पतालों का उद्घाटन होने वाला है। इन अस्पतालों में अलग- अलग पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इससे स्वास्थ्य सेवाएं तो बेहतर होंगी ही साथ ही प्रदेश के युवाओं को रोजगार का भी मौका मिलेगा।
राज्य में 3326 ड्रेसर की नियुक्ति जल्द होगी pic.twitter.com/mJjXfSENx7
---विज्ञापन---— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) November 22, 2024
जल्द ही शुरू होगी भर्ती की प्रक्रिया
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में 3,326 ड्रेसर (परिधापक) के पर जल्द ही भर्ती। इन 3326 ड्रेसर की भर्ती के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अधियाचना तकनीकी सेवा आयोग को भेज दी है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीजों के इलाज में कंपाउंडर और ड्रेसर की अहम भूमिका है। स्वास्थ्य कर्मियों के कमी की वजह से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि विभाग की लंबे समय से ड्रेसर की भर्ती की तैयारी कर रही थी। फिर सीएम नीतीश कुमार ने इसका संज्ञान लिया। इसके बाद अब बहाली प्रक्रिया जल्द पूरी होने वाली है।
यह भी पढ़ें: Bihar: जल्द शुरू होगा ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024’; 80 देशों के निवेशक होंगे शामिल
अस्पतालों में नहीं है दवाओं की कमी
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार की पिछली राजद सरकार पर वार करते हुए कहा कि राजद शासनकाल में ड्रेसर तो दूर अस्पतालों में डॉक्टरों, भवनों, ओटी, नर्सिंग स्टाफ और दवाइयों तक की घोर कमी रहा करती थी। लेकिन अब नीतीश कुमार की सरकार में अस्पतालों में दवाओं की कमी नहीं होती। इस भर्ती के बाद अब सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी।