---विज्ञापन---

बिहार सरकार ने केंद्र से मांगे नए नेशनल हाइवे; इस एक्सप्रेस-वे पर भी काम शुरू करने की मांग की

Bihar Government Demands New National Highways: बिहार सरकार ने केन्द्र से राज्य की तरफ से मंजूर एनएच परियोजनाओं पर जल्द काम शुरू करने का अनुरोध किया है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 25, 2024 15:29
Share :
Bihar Government Demands New National Highways
Bihar Government Demands New National Highways

Bihar Government Demands New National Highways: बिहार सरकार ने केन्द्र सरकार से राज्य की मंजूर एनएच प्रोजेक्ट्स पर जल्द काम शुरू करने का अनुरोध किया है। साथ ही राज्य में नेशनल एवरेज से कम एनएच का हवाला देते हुए बिहार के लिए कुछ और नेशनल हाइवे की मांग की है।

रोड कंस्ट्रक्शन के अपर मुख्य सचिव मिहिर सिंह ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वी उमाशंकर के साथ बैठक की। बैठक में एसीएस ने बिहार में कम एनएच होने का हवाला देते हुए कहा कि राष्ट्रीय औसत को पाने के लिए यह जरूरी है कि बिहार में कुछ और नए एनएच का ऐलान हो।

---विज्ञापन---

एक लाख की आबादी पर 11 किमी एनएच है जबकि बिहार में यह मात्र 5.2 किमी ही है। हाइवे के नेशनल हाइवे को पाने के लिए बिहार को अभी 4600 किमी एनएच की जरूरत है। बिहार की मांग पर मंत्रालय के सचिव ने भरोसा दिया कि राज्य सरकार की मांग पर केंद्र सरकार सकारात्मक तौर पर विचार करेगी।

पशुपतिनाथ से बाबा बैद्यनाथ तक के लिए नई सड़क 

एसीएस ने पशुपतिनाथ से लेकर बाबा बैद्यनाथ तक के लिए नई सड़क बनाने की मांग की है। यह 250 किमी ग्रीनफील्ड सड़क होगी जो बीरपुर-बिहपुर-अगुआनी-सुल्तानगंज होकर गुजरेगी। एसीएस ने पटना-पूर्णिया, गोरखपुर-सिल्लीगुड़ी और रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे का काम अविलंब शुरू कराने की मांग की। वहीं, केन्द्र सरकार ने बिहार में चल रही प्रोजेक्ट्स में तेजी लाने को कहा है।

---विज्ञापन---

खासकर वो प्रोजेक्ट्स जो जमीन अधिग्रहण की वजह से अटकी हुई है, उसके लिए अविलंब जमीन अधिग्रहण कराने को कहा गया है। इसके साथ ही वैसे प्रोजेक्ट्स जो वन विभाग की मंजूरी के अभाव में अटकी हुई है, उस पर भी काम जल्द शुरू कराने को कहा गया है।

एसीएस ने भरोसा दिया कि राज्य सरकार इस मामले पर सकारात्मक तरीके से कार्रवाई कर रही है। बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के स्तर पर रोड प्रोजेक्ट्स की रेगुलर तौर पर समीक्षा हो रही है, ताकि एनएच निर्माण में तेजी आ सके।

ये भी पढ़ें-  बिहार में युवाओं के खुशखबरी! इस विभाग में निकलने वाली है 40 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 25, 2024 03:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें