---विज्ञापन---

Watch Video: स्कूली लड़कियों ने ‘कलम’ की जगह हाथों में उठाए डंडे-पत्थर, तोड़ डाली अफसर की गाड़ी

Bihar girl students vandalise official’s car (अभिषेक कुमार): बिहार के वैशाली एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। महनार थाना क्षेत्र के महनार बाजार पटेल चौक स्थित बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने जमकर उत्पात मचाया और महनार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अहिल्या कुमार की गाड़ी में तोड़फोड़ की। लड़कियां स्कूल में अव्यवस्था को लेकर […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Sep 12, 2023 19:41
Share :
Bihar News, Viashali School, Latest News
Bihar Girl Student

Bihar girl students vandalise official’s car (अभिषेक कुमार): बिहार के वैशाली एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। महनार थाना क्षेत्र के महनार बाजार पटेल चौक स्थित बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने जमकर उत्पात मचाया और महनार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अहिल्या कुमार की गाड़ी में तोड़फोड़ की। लड़कियां स्कूल में अव्यवस्था को लेकर नाराज थीं। उन्हें बैठने के लिए बेंच नहीं मिली थी।

नाराज छात्राओं ने विद्यालय के सामने महनार महिउद्दीनगर एनएच 122 बी पर जाम लगा दिया। सभी नारेबाजी करने लगीं। उनके हाथों में डंडे, ईंट-पत्थर थे। हंगामा बढ़ता देख विद्यालय प्रशासन ने पुलिस बुला ली। आरोप है कि महिला पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं पर बल इस्तेमाल किया। इससे छात्राओं की नाराजगी और बढ़ गई। गुस्साई छात्राओं ने महनार प्रखंड शिक्षा अधिकारी की गाड़ी पर हमला बोल दिया। उनकी गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

---विज्ञापन---

दो पुलिसकर्मियों को आई चोट

इस दौरान पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की हुई, जिसमें दो पुलिसकर्मियों को चोट लगने की बात सामने आई है। विद्यालय प्रशासन का आरोप है कि बच्चियों को बहकाया गया। इसके बाद उन्होंने सड़क जाम किया और गाड़ी में तोड़फोड़ की है।

बच्चियां शांति से नहीं कर रहीं बात

महनार थाने की पुलिस अधिकारी पुष्पा कुमारी ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने मिलकर गाड़ी पर पत्थरों से हमला किया है। हमने बच्चों को बहुत संभालने की कोशिश की, लेकिन बच्चों ने गाड़ी को तोड़ दिया है। हमारे सीईओ साहब आ गए हैं, बच्चियों की हर मांग पूरी की जा रही है। लेकिन बच्चियां गलती पर गलती किए जा रही हैं। बच्चों को शांति से बैठकर बातचीत करने के लिए कह रहे हैं। लेकिन शांति से बैठकर बातचीत नहीं कर रही है। हमारा विभाग नहीं है। मामला शिक्षा विभाग का विभाग है। विभाग को चिट्ठी लिखी जाएगी।

Bihar News, Viashali School, Latest News

Bihar Girl Student

स्कूल में बैठने की व्यवस्था ठीक नहीं

महनार के उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) नीरज कुमार ने स्वीकार किया कि स्कूल ने अपनी उपलब्ध बैठने की क्षमता से अधिक छात्रों को प्रवेश दिया, जिससे कई लड़कियों को कक्षा के बाहर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा।

उन्होंने कहा कि मूल समस्या कक्षा में पर्याप्त सीटों की कमी है। स्कूल अधिकारियों ने कक्षा में क्षमता से अधिक छात्रों को प्रवेश दिया। बाहर बैठने के लिए मजबूर लड़कियों ने सड़क अवरुद्ध कर दी और अधिकारी के वाहन में तोड़फोड़ की।
बाद में, स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को शांत किया और आदेश लागू कराया। अधिकारी ने कहा कि स्कूल प्रशासन दो पालियों में कक्षाएं आयोजित करने की संभावना पर विचार कर रहा है।

यह भी पढ़ें: महिला ने गलती से निगल लिया AirPod, अब निकलेगा कैसे सोचकर परेशान, डॉक्टर भी हैरान

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Sep 12, 2023 07:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें