---विज्ञापन---

महिला ने गलती से निगल लिया AirPod, अब निकलेगा कैसे सोचकर परेशान, डॉक्टर भी हैरान

Woman Swallowed Airpod instead Of Medicine: आज कल एयरपॉड, मोबाइल आदि गैजेट्स हर इंसान के लिए बेहद मायने रखते हैं। इसलिए वे इन्हें हमेशा अपने साथ रखते हैं। लेकिन एक महिला के लिए यही आदत मुसीबत बन गई है। अमेरिका के यूटा की रहने वाली महिला ने एयरपॉड को विटामिन समझकर गलती से निगल लिया। […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Sep 14, 2023 09:08
Share :
Ajab Gajab, Apple Airpod, Woman Swallowed Airpod
Ajab Gajab

Woman Swallowed Airpod instead Of Medicine: आज कल एयरपॉड, मोबाइल आदि गैजेट्स हर इंसान के लिए बेहद मायने रखते हैं। इसलिए वे इन्हें हमेशा अपने साथ रखते हैं। लेकिन एक महिला के लिए यही आदत मुसीबत बन गई है। अमेरिका के यूटा की रहने वाली महिला ने एयरपॉड को विटामिन समझकर गलती से निगल लिया। अब वह परेशान है। उसने डॉक्टरों से संपर्क साधा है। डॉक्टर भी हैरान हैं कि कैसे कोई एयरपॉड को निगल सकता है। फिलहाल कुछ दवाएं दी गई हैं। महिला को सलाह दी गई है कि एयरपॉड मल के साथ खुद ब खुद बाहर निकल जाएगा।

दोस्त से बात करने में मशगूल थी महिला

यूटा की 52 वर्षीय तन्ना बार्कर ने बताया कि वह हर दिन सुबह वॉक पर जाती है। सोमवार को वह वॉक कर रही थी, तभी उसे पुरानी दोस्त मिली। तन्ना को उससे मिले हुए एक साल से अधिक समय हो गया था। वह उससे बातों में मशगूल थी। उसने अपने कानों से एयरपॉड निकालकर अपने हाथ में ले लिया था। उसके हाथ में विटामिन की गोली पहले से थी। बातों-बातों में उसने विटामिन की गोली की जगह एयरपॉड मुंह में रख लिया। उसे निगलने में कठिनाई हुई तो उसने ज्यादा पानी पिया।

---विज्ञापन---

तन्ना ने कहा कि एयरपॉड को निगलना आसान नहीं था, लेकिन उसने आसानी के लिए अपना पानी गटक लिया। जब हाथ में पड़ी गोलियों पर नजर गई तो अपनी भूल का एहसास हुआ।

दोस्तों-डॉक्टरों को फोन कर मांगी मदद

तन्ना घबरा गई। उसने बहुत से लोगों, डॉक्टरों और अपने दोस्तों को फोन किया। तन्ना ने कहा कि मुझे नहीं पता कि क्या किसी ने कभी ऐसा किया है। लेकिन मैंने यह किया, और हम देखेंगे कि क्या होता है। सौभाग्य से, कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं हुआ है, और तन्ना ने अपने डॉक्टर से परामर्श किया जिन्होंने उसे इसे स्वाभाविक रूप से ठीक होने देने की सलाह दी।

---विज्ञापन---

लोग बोले- आइपूड बनकर बाहर निकलेगा

सोशल मीडिया पर लोग तन्ना का मजाक उड़ा रहे हैं। वहीं कुछ जल्द ठीक होने की सलाह भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मैं बस कल्पना कर रहा हूं कि आपका दोस्त आपको लापरवाही से अपना एयरपॉड खाते हुए देख रहा है। एक अन्य ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘जब आप इसे वापस लेंगे तो यह एक आईपूड होगा। जबकि दूसरे ने कहा कि मैं यह सोचने वाला अकेला व्यक्ति नहीं हो सकता कि क्या एयर पॉड पचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन को भुगतान पड़ेगा गंभीर परिणाम, तानाशाह पुतिन ने PM ऋषि सुनक को धमकाया, जानें क्यों?

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 12, 2023 06:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें