---विज्ञापन---

Bihar Floor Test में कहीं गच्चा ना खा जाएं नीतीश कुमार, JDU के 4 विधायक ‘गायब’

Bihar Floor Test : बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जेडीयू के कुछ विधायक नीतीश कुमार को गच्चा दे सकते हैं।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Feb 11, 2024 19:39
Share :
Nitish Kumar Nalanda Lok sabha election 2024
नीतीश कुमार को लोकसभा चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका

Bihar Floor Test : बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी (RJD) और जेडीयू (JDU) के बीच खींचतान जारी है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने विधायकों को एकजुट करने में जुटी हैं। फ्लोर टेस्ट से पहले नीतीश कुमार ने जेडीयू की बैठक बुलाई, जिसमें 4 विधायक नहीं पहुंचे। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि फ्लोर टेस्ट में नीतीश कुमार कहीं गच्चा ना खा जाएं।

बिहार में जेडीयू के कुल 45 विधायक हैं, जिसमें सिर्फ 41 विधायक ही नीतीश कुमार की मीटिंग में पहुंचे। जेडीयू की बैठक से गायब रहने वाले विधायकों में डॉ. संजीव कुमार, बीमा भारती, दिलीप राय, सुदर्शन शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी ने इन विधायकों से संपर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन कई विधायकों का फोन स्विच ऑफ है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Bihar Politics : क्या बिहार में मांझी बिगाड़ेंगे खेल? JDU प्रवक्ता ने दिया बड़ा बयान

नीतीश कुमार की बढ़ी चिंता

---विज्ञापन---

नीतीश सरकार को सोमवार को विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित करना है। इसे लेकर इंडिया गठबंधन ने अपने-अपने विधायकों को कैद कर रखा है। इंडिया गठबंधन के सभी विधायक तेजस्वी यादव के आवास पर रुके हैं। वहीं, जेडीयू की बैठक में सारे विधायक नहीं पहुंचे, जिससे नीतीश कुमार की चिंता बढ़ गई है।

मंत्री विजय कुमार चौधरी के घर पर हुई थी बैठक

पटना में मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर जेडीयू के विधायकों की बैठक हुई, जिसमें नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे। जब मीटिंग शुरू हुई तो उस समय सिर्फ 39 विधायक ही पहुंचे। जेडीयू विधायक डॉ. संजीव कुमार, बीमा भारती, दिलीप राय, सुदर्शन, अमन हजारी और मनोज यादव बैठक के लिए नहीं पहुंचे थे, लेकिन बाद में मनोज यादव और अमन हजारी मीटिंग में उपस्थित हो गए। अब गायब रहने वाले विधायकों की संख्या 4 है।

यह भी पढ़ें : Bihar Floor Test से पहले फिर बढ़ी नीतीश की टेंशन, मांझी और माले विधायक की क्यों हुई मुलाकात?

विजय चौधरी बोले- बैठक में नहीं आए 2-3 विधायक 

जेडीयू की मीटिंग के बाद मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि आज हमारे 2 या 3 विधायक नहीं आए हैं, लेकिन हमारे पास पूर्ण बहुमत है। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि जेडीयू के विधायक कहां गए? कहीं ये विधायक फ्लोर टेस्ट के दौरान पाला तो नहीं बदल लेंगे।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Feb 11, 2024 07:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें