---विज्ञापन---

बिहार

‘काम न किया तो.. चप्पल की माला मुझे पहना दें’, बिहार के पूर्व मंत्री का मंच से ऐलान

Bihar EX-minister chappal garland: बिहार के पश्चिमी चंपारण में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम चप्पल की माला लेकर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने कुछ काम नहीं किया हो तो उन्हें यही माला पहना दीजिए।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Feb 17, 2025 12:10
Khurshid Alam chappal mala
Khurshid Alam chappal mala

Bihar politics latest update: बिहार के पश्चिमी चंपारण के सिकटा में रविवार को पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम एक कार्यक्रम में चप्पल की माला लेकर पहुंच गए। उन्होंने सामने मौजूद जनता से कहा कि लोग उनके कामों का मूल्यांकन करें और विकास नहीं हुआ है तो इसी से सम्मानित करके वापस भेज दें। यह कार्यक्रम एक स्कूल में आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा मैं पांच साल विधायक और मंत्री रहा। इस दौरान उन्होंने मंच से 10 साल की उपलब्धियां गिनाईं। इसके साथ ही क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का विवरण दिया।

जनता ने सिक्कों से तौला

इससे क्षेत्र की जनता ने खुश होकर उनको एक क्विंटल सात किलो सिक्कों से तौलकर सम्मानित किया। आलम ने अपने क्षेत्र में 64 छोटे-बड़े मंदिरों का निर्माण करवाया है। खुर्शीद आलम अपने कामों और बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वे कभी जय श्री राम का नारा लगाकर तो कभी निजी कोष से मंदिर निर्माण कराते रहते हैं। इन कार उनकी चर्चा पूरे क्षेत्र में होती है। वहीं क्षेत्र की जनता के बीच उनकी विशेष पहचान बनी हुई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ‘महाकुंभ के लिए रेल टिकट मोदी ने किया फ्री’ DRM के मांगने पर महिलाओं ने दिया ये जवाब

पूर्व मंत्री ने जनता द्वारा सम्मानित किए जाने से पहले कहा कि किसी भी नेता का सम्मान करने से पहले उसके कामों की जांच जरूर करें। उन्होंने कहा कि सम्मान उसी को दीजिए, जिसने क्षेत्र में विकास के काम किए हो। जो लोगों से झूठे वादे और दिखावे नहीं करता हो।

ये भी पढ़ेंः ‘स्टेशन से लेकर घाट तक हुईं मौतें, जिम्मेदार कौन?’ New Delhi Stampede पर क्या बोले तेजस्वी यादव?

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 17, 2025 12:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें