---विज्ञापन---

बिहार

बिहार चुनाव में महागठबंधन के बीच छिड़ा महाभारत! 7 सीटों पर दलों ने उतारे 2-2 उम्मीदवार

Bihar Elections: बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रहा घमासान अब सामने आ गया हैं. महागठबंधन के दलों ने बिहार की 7 सीटों पर एक दूसरे के खिलाफ ही अपने-अपने प्रत्याशी चुनाव में उतार दिए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 17, 2025 20:35
Bihar elections, Bihar, Bihar government, Grand Alliance, Rahul Gandhi, Bihar Congress, RJD, VIP, बिहार चुनाव, बिहार, बिहार सरकार, महागठबंधन, राहुल गांधी, बिहार कांग्रेस, आरजेडी, वीआईपी
महागठबंधन

Bihar Elections: बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रहा घमासान अब सामने आ गया हैं. महागठबंधन के दलों ने बिहार की 7 सीटों पर एक दूसरे के खिलाफ ही अपने-अपने प्रत्याशी चुनाव में उतार दिए हैं. इन सीटों की बात करें तो इनमें कहलगांव विधान सभा सीट पर RJD से रजनीश यादव की घोषणा की गई है जबकि इसी सीट पर कांग्रेस की तरफ से भी प्रवीण कुशवाहा को चुनाव में उतारा गया है. इसके इसके अलावा कई अन्य सीटों पर भी उम्मीदवारों को आमने-सामने उतारा गया है.

लालगंज सीट पर RJD से शिवानी शुक्ला और कांग्रेस के आदित्य राणा मैदान में

बिहार चुनाव को लेकर पहले चरण के मतादान की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में अभी तक भी बिहार में महागठबंधन द्वारा सीट शेयरिंग पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. ऐसे में गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर छिडा विवाद अब सामने आ गया है. बिहार में कहलगांव विधान सभा सीट के अलावा लालगंज विधान सभा सीट पर RJD से शिवानी शुक्ला को उतारा गया हैं. वहीं इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से आदित्य राणा को चुनाव में खड़ा किया गया है. बछबारा विधान सभा सीट पर CPI से अवधेश राय मैदान में हैं, जबकि इसी सीट पर कांग्रेस की तरफ से गरीब दास चुनाव मैदान में हैं. वहीं गौराबोराम विधान सभा सीट से लालू प्रसाद की पार्टी RJD ने अफजल अली को चुनाव में उतारा हैं, वहीं इसी सीट पर मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी की तरफ से मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी को उम्मीदवार बनाया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- सम्राट चौधरी 10वीं पास है या नहीं, प्रशांत किशोर ने उठाए डिप्टी CM के एफिडेविट पर सवाल

बिहारशरीफ सीट पर CPI के शिवप्रकाश यादव और कांग्रेस के ओमेर खान आमने सामने

बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में लगातार सीट बंटवारे को लेकर बैठकें चलती रहीं, इस दौरान कई बार सीटों को लेकर समझौता करने का प्रयास किया गया, लेकिन बाद में गठबंधन के बीच का विवाद सामने आ गया है. बिहार की राजापाकर विधान सभा सीट पर सीपीआई पार्टी की तरफ से मोहित पासवान को टिकट दिया गया है और इसी सीट से कांग्रेस से प्रतिमा दास को चुनाव में उतार दिया है. रोसरा विधान सभा सीट पर CPI i पार्टी ने लक्ष्मण पासवान को चुनाव में उतारा है और कांग्रेस पार्टी की तरफ से इसी सीट पर ब्रजकिशोर रवि को चुनाव में उतारा गया है. वहीं बिहारशरीफ विधान सभा सीट पर CPI पार्टी की तरफ से शिवप्रकाश यादव को चुनाव में उतारा गया है और इसी सीट पर कांग्रेस की तरफ से ओमेर खान को चुनाव में उतारा गया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- CPIML(L) ने जारी की बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए स्टार कैम्पेनर्स की सूची, देखें कौन कहां से करेगा प्रचार

First published on: Oct 17, 2025 08:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.