Bihar Elections: बिहार में चुनावों से पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के बिहार प्रदेश कोषाध्यक्ष इशहाक आलम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं. वही नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पार्टी का पोस्टर जला कर विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान नाराज कार्यकर्ताओं ने अख्तरुल ईमान और असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.
कार्यकर्ताओं ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन
रविवार को किशनगंज विधान सभा सीट से जैसे ही AIMIM पार्टी के द्वारा शम्स आगाज को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की गई. उसके बाद इशहाक आलम ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया और पार्टी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया. इशहाक आलम ने पत्रकार वार्ता में पार्टी के कई बड़े नेताओं के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रवक्ता आदिल हसन और प्रदेश सचिव इस्तियाक आलम के द्वारा बड़े पैमाने पर टिकट के नाम पर राशि की अवैध उगाही की गई है. आलम ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान सिर्फ अपने लिए राजनीति करते है और यही कारण है कि ढोल बजा कर राजद और कांग्रेस से गठबंधन की भीख मांग रहे थे.
टिकट देने के नाम पर वसूली करने का आरोप
इस दौरान उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी अगर मुसलमानों के हितैषी हैं, तो उन्हें बिहार चुनाव में प्रचार नहीं करना चाहिए. क्योंकि उनके बयान से भाजपा मजबूत होती है. वही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक पार्टी में सिर्फ वन मैन लीडरशिप कायम है. जिसका उदाहरण है कि दस सालों में पार्टी में कोई दूसरा बड़ा नेता नहीं बन पाया है. उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने वाले चारों विधायकों का आर्थिक दोहन किया गया था. जिसकी वजह से ही उन लोगों ने तंग आकर पार्टी से इस्तीफा दिया था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सभी सीट पर टिकट देने के नाम पर वसूली की गई है.
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान, हर राज्य में अकेले चुनाव लड़ने की कही बात