---विज्ञापन---

बिहार

CM नीतीश कुमार और चिराग पासवान ने किसे दिया वोट? मुलाकात के बाद बीजेपी के ‘हनुमान’ ने किया खुलासा

बिहार में शानदार जीत के बाद एनडीए गठबंधन में मुलाकातों का दौर शुरू हो गया है। 15 नवंबर को सुबह ही चिराग पासवान पटना में नीतीश कुमार से मिलने उनके घर पहुंचे। इसके बाद चिराग ने एनडीए में फूट पर सफाई दी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Nov 15, 2025 13:15
चिराग पासवान और नीतीश कुमार

बिहार में विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं। चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन में दरार की कई हलचलें थीं। बड़ी मुश्किल से कई केंद्रीय मंत्रियों के दखल के बाद चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, नीतीश कुमार एक हो पाए थे। अब चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी ने बिहार में 19 सीटों पर जीत हासिल की है। जीतने के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने साफ किया है कि एनडीए में कोई टूट नहीं है।

चिराग पासवान ने शनिवार को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। इसके बाद चिराग पासवान ने वोट का समीकरण समझाया। कहा कि सीएम ने एनडीए में हर गठबंधन सहयोगी की भूमिका की सराहना की। उन्होंने वोट देने के दौरान एलजेपी (रामविलास) उम्मीदवार को वोट दिया। अलौली में जहां मैं वोट करता हूं, मैंने जेडीयू उम्मीदवार को वोट दिया। एकता की बात करते हुए चिराग ने कहा कि इससे पता चलता है कि जो लोग जेडीयू और एलजेपी (रामविलास) के बारे में गुमराह कर रहे थे, वे सिर्फ झूठी कहानी गढ़ रहे थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bihar Election Results 2025: किस पार्टी का कितना वोट प्रतिशत? जनसुराज और VIP का खाता ही नहीं खुला

जीत के बाद जीतन राम मांझी ने कहा कि पीएम मोदी बिहार के पलायन के मुद्दे को समझते हैं। प्रधानमंत्री ने निवेशकों को आमंत्रित किया है। कहा कि बिहार में उनके निवेश के लिए एक माहौल बना है ताकि राज्य के बेरोजगार युवाओं को वहीं रोजगार मिले और उन्हें राज्य से बाहर न जाना पड़े। तो, यह बहुत बड़ी बात है। हमें इतना बड़ा जनादेश नीतीश कुमार और उनके कारण मिला है।

कहा कि उन्होंने इसे अपनी जिम्मेदारी समझ लिया है। वे खुश नहीं हैं, अब उन पर इस विशाल जनादेश का दबाव है और उन्हें इसके लिए काम करने की ज़रूरत है। बिहार के अच्छे दिन आ गए हैं। मुझे लगता है कि भविष्य उज्ज्वल है और बिहार के लोगों ने हमारा साथ दिया है। 5 साल में बिहार बदल जाएगा। कहा कि अगला बंगाल है। बंगाल में गरीबी, अत्याचार और भ्रष्टाचार है। बाहरी लोग वहां बस गए हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार में इस बार जीते 11 मुस्लिम उम्मीदवार, किस सीट पर मिली जीत, कौन सी पार्टी के सबसे ज्यादा?

First published on: Nov 15, 2025 11:29 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.