बिहार चुनाव में अब हर पल दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहे हैं। एनडीए में कई दिनों तक चले सीटों का संघर्ष बड़े प्रयासों के बाद शांत हो गया। बीजेपी-जेडीयू को 101-101 सीटें, चिराग की पार्टी को एलजेपी (आर) को 29 सीटें, जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाह रालोम पार्टी को 6-6 सीटें मिली थीं। इस बंटवारे में सीटों की संख्या तो तय हो गई लेकिन अब सीटों के नाम पर विवाद शुरू हो गया है।
जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने चिराग पासवान को दी गई 3 सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। नीतीश ने गायघाट, राजगीर और सोनबरसा सीट से अपने प्रत्याशियों को सिबंल दे दिया है। जबकि सीट बंटवारे में ये तीनों सीटें चिराग पासवान को दी गई थीं।
यह भी पढ़ें: जन सुराज के प्रशांत किशोर ने छोड़ी उम्मीदवारी, राघोपुर से चंचल सिंह को बनाया प्रत्याशी
चिराग के सांसद की बेटी को दिया टिकट
नीतीश कुमार ने ना सिर्फ गायघाट सीट ले ली है बल्कि चिराग के उम्मीदवार कोमल सिंह को भी ले लिया है। लोजपा सांसद वीणा देवी की बेटी कोमल सिंह को ही जेडीयू उम्मीदवार बनाया है। वहीं राजगीर सीट भी लोजपा को दी गई थी। नीतीश कुमार ने इस पर भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है। कौशल किशोर को यहां से जेडीयू ने अपना सिंबल दिया है।
इसके पहले नीतीश कुमार सोनबरसा सीट के लिए रत्नेश सदा को पार्टी का सिंबल दे चुके हैं। इन्हीं तीन सीटों और तारापुर को लेकर नीतीश कुमार कल से नाराज थे। तारापुर सीट पर भाजपा ने सम्राट चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
यह भी पढ़ें: BJP ने विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री जैसे दिग्गजों के काटे टिकट, इन युवाओं पर जताया भरोसा
बीजेपी ने जारी किए लिस्ट
बीजेपी ने चुनाव के लिए 71 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। बीजेपी की यह पहली लिस्ट है। वहीं जन सुराज पार्टी और आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों की दो-दो सूची जारी कर चुकी है।