बिहार में चुनाव से सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। मंगलवार को दिल्ली में तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गठबंधन में सीट बंटवारे और सीएम फेस को लेकर चर्चा की। वहीं कल यानी गुरुवार को पटना में इंडिया गठबंधन की बड़ी बैठक होने वाली है। इस बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, कृष्णा अल्लावरु, कन्हैया कुमार, राजेश कुमार, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और वामदलों के नेता शामिल होंगे। इस बैठक में सभी दल सीट बंटवारे और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।
तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे
पटना में इंडिया की बैठक से एक दिन पहले वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे कल इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे। इंडिया गठबंधन इस बार बिहार में मजबूती से चुनाव लड़ेगा और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनेगी। इस दौरान उन्होंने एनडीए के सहयोगियों जीतन राम मांझी और चिराग पासवान को भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान की पार्टी को कम से कम 50 सीटें और मांझी की पार्टी को 25 से 30 सीट मिलनी चाहिए।
कभी एनडीए में शामिल नहीं होंगे
मुकेश सहनी ने कहा कि वे कभी भी एनडीए में शामिल नहीं होंगे। महागठबंधन में रहकर लड़ाई लड़ेंगे। मैंने अपनी मांगों को लेकर मंत्री पद छोड़ दिया। मेरे विधायक तोड़ लिए गए। फिर भी मैं अपनी बात पर कायम रहा। इसलिए अब तो एनडीए में जाने का सवाल ही नहीं उठता। बता दें कि मुकेश सहनी ने आज आरपीएफ आईजी के पद से इस्तीफा देने वाले नुरुल होदा को पार्टी में जॉइन कराया।
ये भी पढ़ेंः ‘अमित अंकल बोल कर गए हैं पापा बनेंगे सीएम’, नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने तोड़ी चुप्पी
2020 में 4 सीटें जीती थीं सहनी की पार्टी
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। बीजेपी ने वीआईपी को 11 सीटें दी थी। जीत के बाद एनडीए सरकार में उनको मंत्री बनाया गया था। हालांकि अपनी मांगों को लेकर वे सरकार में हमेशा बगावती रूख में रहते थे। इसके बाद उन्होंने नीतीश सरकार से इस्तीफा दे दिया था। जबकि उनके 4 विधायक बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे।
ये भी पढ़ेंः खाकी छोड़कर राजनीति में उतरने वाले नुरुल होदा कौन हैं? जॉइन करेंगे मुकेश सहनी की पार्टी