---विज्ञापन---

बिहार

‘चिराग पासवान मेरे नेता, कहीं और जानें…’, नामांकन रद्द होने पर सीमा सिंह का पहला बयान

बिहार में मढ़ौरा चर्चित सीट बन गई है। यहां से एनडीए प्रत्याशी सीमा सिंह का नामाकंन रद्द होने से मुकाबला एक तरफा हो गया है। नामाकंन रद्द होने के बाद सीमा सिंह का पहला बयान सामने आया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 19, 2025 21:01
चिराग पासवान को समर्पित प्रत्याशी सीमा सिंह

Bihar Election: बिहार की मढ़ौरा विधानसभा सीट इन दिनों चर्चा में है। वजह एनडीए के बिना लड़े ही जंग से बाहर हो जाना। यह सीट एनडीए के सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खाते में थी। पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भोजपुरी नृतक सीमा सिंह को यहां से प्रत्याशी बनाया था। लेकिन नामांकन में कुछ खामी होने के चलते उनका पर्चा रद्द कर दिया गया। अब लड़ाई केवल महागठबंधन और जन सुराज के बीच बची है। नामांकन रद्द होने के बाद से सीमा सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान मेरे नेता, कहीं और जाने का सवाल ही नहीं है।

दरसअल, सीमा छपरा के सदर अस्पताल पहुंची थीं। वहां वह सिलेंडर ब्लास्ट में घायल लोगों से मिलने गईं थीं। इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। पत्रकारों ने जब सीमा सिंह ने नामांकन रद्द होने के बारे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस विषय पर वे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहतीं। सीमा सिंह ने कहा कि मुझे चुनाव आयोग और अपने शीर्ष नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। जो भी निर्णय होगा, सही और न्यायपूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि नामांकन रद्द होने के बाद कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने उन्हें संपर्क किया, लेकिन उन्होंने स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: मढ़ौरा सीट पर NDA को बड़ा झटका, चिराग की प्रत्याशी सीमा समेत 4 उम्मीदवारों का पर्चा हुआ रद्द

संयमित जवाब देते हुए सीमा सिंह ने कहा कि मेरे नेता चिराग पासवान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हनुमान हैं। जब मेरे पास ऐसे नेतृत्व का आशीर्वाद है, तो मुझे कहीं और जाने की जरूरत ही नहीं है। उन्होंने मढ़ौरा क्षेत्र के लोगों को संदेश देते हुए कहा कि चाहे चुनाव हो या न हो, वे अपने क्षेत्र की जनता के साथ लगातार जुड़ी रहेंगी और हर सुख-दुख में साथ देंगी।

---विज्ञापन---

इस दौरान सीमा सिंह ने अस्पताल में भर्ती घायलों की कुशलक्षेम पूछी और उनके परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि इस तरह की दुर्घटनाओं से पीड़ित परिवारों को सरकार और समाज दोनों को मिलकर सहयोग देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Exclusive: बिहार चुनाव में साजिश या गलती! भोजपुरी एक्ट्रेस सीमा सिंह ने नामांकन रद्द होने पर क्यों साधी चुप्पी?

First published on: Oct 19, 2025 08:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.