Tejashwi Yadav On PM Modi : बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गईं और अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी। राजनेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सिवान के दौरे पर हैं, जहां वे चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। उनके दौरे से पहले आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से 12 सवाल पूछे।
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि सुना है झूठ और जुमलों की बारिश करने आप आज फिर बिहार आ रहे हैं। इस अवसर पर आपसे कुछ सवाल है, आशा है आप आज इनका जवाब अवश्य ही अपने भाषण देंगे।
यह भी पढ़ें : ‘बिहार में VVIP सुरक्षित नहीं तो जनता का क्या होगा’, घर के बाहर गोली चलने पर भड़के तेजस्वी यादव
- आप विगत चुनावों में झूठ की चाशनी में लिपटी 200 से अधिक रैलियों को संबोधित कर बिहारियों को भ्रमित करने के सारे पैमाने तोड़ चुके हैं। हमारा विनम्र आग्रह है कि बिहार आने से पहले आप अपने पूर्व के भाषणों और वादों का अवलोकन व विश्लेषण करें। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि आप स्वयं के भाषण सुन शर्मिंदगी के चलते खुद से ही बात नहीं कर पाएंगे? क्या आप इस आग्रह को स्वीकार करेंगे?
- क्या आप फिर 2015 से निरंतर की जा रही घोषणाओं के दिखावटी शिलान्यास, उद्घाटन और कार्यारंभ की पुनरावृत्ति करेंगे?
- क्या आप बिहारवासियों को स्पष्टीकरण देंगे कि बिहार में 20 सालों से और केंद्र में 11 सालों से एनडीए की डबल इंजन पॉवर्ड सरकार रहने के बावजूद आपके अपने नीति आयोग एवं भारत सरकार की अनेक मानक एजेंसियों की रिपोर्ट में बिहार गरीबी, बेरोजगारी, प्रति व्यक्ति आय, निवेश, साक्षरता दर एवं औद्योगीकरण में देश में सबसे फिसड्डी राज्य क्यों है?
- क्या आप सारण प्रमंडल वासियों को बताएंगे कि लालू प्रसाद यादव ने इस प्रमंडल में असंख्य विकास कार्यों समेत जेपी विश्वविद्यालय की स्थापना, तीन बड़े रेलवे कारखाने स्थापित किए थे? मढ़ौरा में लालू द्वारा स्थापित रेल इंजन कारखाने से अब विदेशों में भी इंजन भेजे जा रहे हैं?
- क्या आप बिहारवासियों को बताएंगे कि एनडीए के 20 सालों के शासनकाल में 65000 से अधिक निर्दोष लोगों की हत्याएं हुई हैं? 25000 लड़कियों के साथ रेप हुए? क्या आप एनडीए के राक्षसराज की यह उपलब्धि बताने में शरमाएंगे इसे भूल जाएंगे?
- क्या आप देशवासियों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अचेत अवस्था की जानकारी देंगे जैसे कि आप ओडिशा के तत्कालीन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के बारे में बताते थे?
- क्या आज की रैली में आप एनडीए (नेशनल दामाद आयोग) में मनोनीत गठबंधन के जमाइयों को सम्मानित करेंगे?
- क्या आप बिहार की ध्वस्त विधि व्यवस्था के चलते मुख्यमंत्री आवास और राज भवन के बाहर होने वाली गोलीबारी की घटनाओं की निंदा करने का साहस जुटाएंगे या सुविधाजनक तरीके से 20 सालों की सरकार की विफलता को नजरअंदाज करते हुए इसके लिए त्रेता अथवा द्वापर युग में विचरण करते हुए विपक्षियों को कोसेंगे?
- क्या आप 20 सालों की एनडीए सरकार में हुए 𝟐 लाख करोड़ से अधिक की लूट के 100 से ज्यादा घोटालों को गिनाएंगे? सनद रहे पूर्व में आप नीतीश कुमार के 33 घोटालों को तो स्वयं अपने मुखारविंद से गिना चुके हैं?
- क्या आप अपने मुखारविंद से गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, रिश्वत खोरी, पलायन, पेपर लीक और डोमिसाइल नीति जैसे दिव्य, विचारपूर्ण और ज्वलंत मुद्दों का जिक्र करेंगे?
- प्रचंड गर्मी में कई जिलों के कर्मचारियों को भीड़ लाने के लिए एनडीए सरकार प्रताड़ित क्यों कर रही है? क्या आप नहीं जानते कि आशा कार्यकर्ता, ममता, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका दीदी, विकास मित्र, किसान सलाहकार, तालीमी मरकज, शिक्षामित्र, टोला सेवक, शिक्षक इत्यादि पर प्रशासन का अपने खर्चे से भीड़ लाने का दबाव है? आपकी रैली के लिए गरीब इतने कम मानदेय में कैसे गाड़ी का प्रबंध करेंगे? प्रशासन और आपकी रैली के आयोजनकर्ता गरीब कर्मचारियों से गाड़ी के ड्राइवर और गाड़ी का नंबर मांग कर उनको आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित क्यों कर रहे है।
- सिवान में क्या आप बताएंगे कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों एवं आतंकियों के संरक्षक पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की ओर अग्रसर एवं आतुर हमारी बहादुर भारतीय सेना और पराक्रमी वीर जवानों को ट्रंप के सीजफायर के आदेश पर क्यों रोका गया? विशेषत: जब सारा देश और विपक्ष सरकार एवं सेना के साथ खड़ा था। आपके डियर फ्रेंड ट्रंप ने आपसे पहले ही सीजफायर की घोषणा क्यों की? हमारे मामलों में पंचायती करने वाला ये ट्रंप होता कौन है?
यह भी पढ़ें : ‘तेजस्वी यादव को बोलने का कोई अधिकार नहीं…’, जमाई आयोग के तंज पर केंद्रीय मंत्री का पलटवार