Bihar Election 2025: अक्टूबर-नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव हो सकते हैं, जिसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं, जिसके तहत बिहार पुलिस मुख्यालय में 5 सेल बनाए गए हैं, जो चुनावी गतिविधियों की मॉनीटरिंग करेंगी। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर इन 5 सेल का गठन आर्थिक अपराध ईकाई (EOU) के अंतर्गत किया गया है। इसकी जानकारी DIG (आर्थिक अपराध) मानवजीत सिंह ढिल्लो ने संवाददाताओं से बात करने के दौरान दी।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, तेजस्वी का साथ छोड़ आज 2 विधायक NDA में शामिल
पांचों सेल को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी
उन्होंने बताया कि जिन 5 सेल का गठन किया गया है, उसमें मादक पदार्थ (नारकोटिक्स) तस्करी की रोकथाम, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया पर निगरानी, फर्जी मुद्रा (फेक करेंसी) और कैश के अवैध लेनदेन पर निगरानी रखने से संबंधित सेल शामिल हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान इन सभी अवैध गतिविधियों पर नजर रखने का दायित्व इन पांचों सेल को सौंपा गया है। चुनाव के दौरान सभी तरह की अनैतिक गतिविधि पर नजर रखना पुलिस की प्राथमिकता होगी। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय ने संबंधित सेल और अन्य महकमों को खासतौर से निर्देश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: वोट चोरी विवाद के बीच बिहार के 65 लाख बहिष्कृत वोटर्स की लिस्ट हुई जारी, ऑनलाइन कहां-कैसे करें चेक?
पांचों सेल में तैनात किए गए अधिकारी
DIG ने बताया कि हाल में विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय और राज्य सरकार की विशेष एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी, जिसमें अवैध गतिविधियों की रोकथाम से संबंधित गहन चर्चा की गई थी। सभी 5 सेल को पूरी तरह से सक्रिय रहने के लिए कहा गया है। इन 5 सेल में अलग-अलग स्तर के पदाधिकारियों की तैनाती भी कर दी गई है। इन सभी सेल के कामकाज की मॉनिटरिंग EOU के जरिए पुलिस मुख्यालय करेगा। इन पांचों सेल के स्तर पर सभी थानों से समन्वय स्थापित करके रोजाना के कामकाज की पड़ताल की जाएगी और इनके कार्यों की निगरानी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब, पढ़ें ECI की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें
खुफिया जानकारी भी जुटाएंगे सेल
गौरतलब है कि विधानसभा या लोकसभा चुनाव के दौरान कैश का अवैध तरीके से फ्लो और लेन-देन बढ़ने की आशंका काफी बढ़ जाती है। इसका ध्यान रखते हुए पांचों सेल हर छोटी-बड़ी गतिविधि और लेन-देन पर नजर रखने के साथ-साथ इससे संबंधित खुफिया जानकारी एकत्र करने पर खासतौर से फोकस करेंगे, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। चुनाव में पारदर्शिता बनाए रखने और किसी तरह के कदाचार की संभावना पर अंकुश लगाने में इन सेल की भूमिका ज्यादा बढ़ जाती है।