---विज्ञापन---

बिहार

‘NDA में बोलने की आजादी नहीं…’, बिहार चुनाव पर बोले कांग्रेस नेता भूपेश बघेल

Bihar vidhansabha chunav: बिहार में 6 नवबंर को पहले चरण और 11 नवबंर को दूसरे चरण का चुनाव है। पहले चरण में नामांकन वापस लेने का समय खत्म हो गया है। अब 23 अक्टूबर तक दूसरे चरण के प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं।

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 22, 2025 23:19
bihar chunav live updates 2025
bihar chunav live updates 2025

Bihar Chunav News: बिहार चुनाव की दहलीज पर है। दो चरणों में बिहार की सरकार तय होगी। वोटिंग के महज कुछ दिन पहले ही महागठबंधन ने सीटों का बंटवारा तो कर लिया लेकिन 9 सीटें ऐसी हैं, जिन पर महागठबंधन के सहयोगी दल अपना में ही लड़ रहे हैं। पहले चरण में कुल 1314 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं दूसरे चरण में अभी तक नाम लेने का छूट है। 23 अक्टूबर तक दूसरे चरण के प्रत्याशी अपना नाम वापस से सकेंगे। वहीं 21 साल पुराने केस में आरजेडी प्रत्याशी सिद्धार्थ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बिहार चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के लिए बने रहिए बिहार लाइव के साथ…..

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---
23:16 (IST) 22 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: श्वेता सुमन के नामांकन रद्द होने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार रवि शंकर पासवान को RJD ने किया समर्थन

Bihar Election 2025 LIVE Updates: RJD के सिंबल पर चुनाव लड़ रही श्वेता सुमन का आज ही नामांकन हुआ रद्द, NDA को इसका फायदा ना पहुंचे इसके लिए RJD ने पूर्व सांसद छेदी पासवान के बेटे और मोहनिया से निर्दलीय उम्मीदवार रवि शंकर पासवान को अपना समर्थन दे दिया, रविशंकर पासवान ने अभी लालू-तेजस्वी से मुलाक़ात की है, मुलाक़ात के बाद RJD ने अधिकारिक तौर पर इसका एलान किया है.

20:27 (IST) 22 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: BJP नेता राम कुमार सिंह बेटे के साथ हुए RJD में शामिल

Bihar Election 2025 LIVE Updates: वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधान पार्षद रहे राम कुमार सिंह ने आज राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ उनके बेटे पूर्व प्रत्याशी और प्रतिष्ठित डॉक्टर विनायक गौतम और अंजय गौतम भी पार्टी में शामिल हुए।

20:13 (IST) 22 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: 'नीतीश कुमार सुशासन के प्रतीक', बोले भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

Bihar Election 2025 LIVE Updates: भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा, "महागठबंधन बेतुकी बातें कर रहा है जिसके कारण उनके गठबंधन की गांठ भी बढ़ती जा रही हैं. नीतीश कुमार सुशासन के प्रतीक हैं। महागठबंधन के लोगों ने अपने राज में बिहार को बर्बाद कर दिया था...14 नवंबर को फिर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे.

19:36 (IST) 22 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: गुरुवार सुबह 11 बजे होगी महागठबंधन की बैठक

Bihar Election 2025 LIVE Updates: महागठबंधन की बैठक गुरुवार सुबह 11 बजे होटल मौर्या में आयोजित किया गया है

17:40 (IST) 22 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल

Bihar Election 2025 LIVE Updates: बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल

17:13 (IST) 22 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: 'बिहार में NDA की निर्णायक जीत होगी', बोले सांसद रवि प्रसाद

Bihar Election 2025 LIVE Updates: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "...जैसा मैंने पहले भी कहा था हर दिन बदलाव हो रहा है और बिहार में NDA की निर्णायक जीत होगी.."

15:59 (IST) 22 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: 'उनके बयानों का बिहार के चुनाव पर नहीं पड़ेगा कोई असर...'. तेजस्वी के वादों पर बोले पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद

Bihar Election 2025 LIVE Updates: राजद नेता तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा, "बिहार की जनता ने राजद और महागठबंधन, जिसे हम 'ठगबंधन' भी कहते हैं, वो सत्ता में नहीं आए ये मन बनाया है...उनके (तेजस्वी यादव) बयानों का बिहार के चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा..."

15:04 (IST) 22 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: 'NDA में बोलने की आजादी नहीं...', बिहार चुनाव पर बोले कांग्रेस नेता भूपेश बघेल

Bihar Election 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "अमित शाह ने नीतीश कुमार को क्या धमकी दी, चिराग पासवान को क्या धमकी दी, जीतन राम मांझी को क्या धमकी दी कि सबकी बोलती बंद है... हम खुलकर बात कहते हैं। वहां(NDA) बोलने की आजादी नहीं है। भाजपा या NDA में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है।"

14:45 (IST) 22 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: 'जो-जो वादे वो कर रहे हैं...', तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर बोले JDU नेता केसी त्यागी

Bihar Election 2025 LIVE Updates: JDU नेता के.सी. त्यागी ने राजद नेता तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर कहा, "जो-जो वादे और घोषणाएं तेजस्वी यादव कर रहे हैं, बिहार की सरकार उन सारे वादों को पूरा कर चुकी है। चाहें महिला आरक्षण हो, नारी सशक्तिकरण की बात हो, जीविका की बात हो या शिक्षा की बात हो..."

14:14 (IST) 22 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: लालू जी से बात हुई, कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में दूर होगा कन्फ्यूजन

Bihar Election 2025 LIVE Updates:

बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि लालू प्रसाद यादव से बातचीत हो चुकी है और कल होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी कन्फ्यूजन दूर हो जाएंगे। उन्होंने स्वीकार किया कि 243 सीटों में से 5-6 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होना आम बात है। गहलोत ने बताया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव साथ मिलकर चुनाव प्रचार करेंगे। हालांकि, बयान के दौरान उनका बॉडी लैंग्वेज कुछ असहज नजर आया, जिससे सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

13:34 (IST) 22 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: राजद प्रत्याशी का नामांकन रद्द

Bihar Election 2025 LIVE Updates: RJD प्रत्याशी श्वेत सुमन का नामांकन रद्द हुआ. मोहिनया से मिला था टिकट.

12:49 (IST) 22 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: BJP सांसद का बड़ा बयान

Bihar Election 2025 LIVE Updates: जनार्दन सिग्रीवाल ने महागठबंधन में 12 सीटों पर एक दूसरे के सामने उम्मीदवार उतारने के मामले पर12 कहा महागठबंधन में सिरफूटवल हो रहा है सेट बटवारा जो नहीं कर पाए सरकार को क्या चल पाएंगे राज्य सिर्फ एनडीए चलाएगी इसके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होगे मोदी है तो मुमकिन है nda में सीट बटवारा इसका जीता जागता उदाहरण है राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान सीट बंटवारे में कुछ समस्याएं होती है जो महागठबंधन में 12 सीटों पर हो रही है उसे पर कहा गहलोत पुराने जमाने के हो गए हैं सूर्यास्त के तरफ गहलोत बढ़ गए हैं वह क्या कह रहे हैं नहीं कह रहे हैं कोई फर्क नहीं पड़ता है

12:48 (IST) 22 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates:तेजस्वी यादव के ऐलान से बिहार की सियासत गरमाई, BJP-JDU का पलटवार
Bihar Election 2025 LIVE Updates: बिहार में जीविका दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने और 30 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन व लोन माफी की घोषणा के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है। राजद नेता तेजस्वी यादव के इस बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “तेजस्वी यादव पहले 2 करोड़ 70 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कर चुके हैं और अब जीविका दीदियों को स्थायी नौकरी देने की बात कर रहे हैं। जब उनके माता-पिता 15 साल सत्ता में थे, तब उन्होंने बिहार के लिए कुछ नहीं किया, सिर्फ राज्य को लूटा।वहीं जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि जीविका दीदियों के सशक्तिकरण की सोच नीतीश कुमार की देन है। तेजस्वी यादव को जीविका समूह पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है।नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी की बातें निराधार और राजनीति से प्रेरित हैं।महागठबंधन और एनडीए के बीच यह बयानबाजी अब चुनावी मुद्दा बनती दिख रही है।
11:38 (IST) 22 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: पटना पहुंचे अशोक गहलोत

Bihar Election 2025 LIVE Updates: बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गठबंधन में सीटों को लेकर उठ रहे विवाद पर बड़ा बयान दिया है। पटना पहुंचे गहलोत ने कहा कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से अगर 5 से 10 सीटों पर ‘फ्रेंडली फाइट’ हो रही है, तो यह कोई नई बात नहीं है।

उन्होंने कहा, “इतने बड़े महागठबंधन में सीटों पर तालमेल बैठाने में समय लगता है। किसी भी राज्य में ऐसा होता है कि कुछ सीटों पर कार्यकर्ताओं का जोश और स्थानीय समीकरणों के कारण फ्रेंडली फाइट हो जाती है। इसमें कोई असामान्य बात नहीं है।”

गहलोत ने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि “मीडिया ने इस मामले को जरूरत से ज्यादा बढ़ा दिया है। असल में, जमीनी स्तर पर ऐसा कोई बड़ा विवाद नहीं है। बातचीत चल रही है और अगले एक-दो दिनों में सभी चीजें साफ हो जाएंगी।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि “फिलहाल जो सीटों को लेकर असहमति दिख रही है, वह भी कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगी। एक-दो दिनों के भीतर सीटें कम हो जाएंगी और महागठबंधन एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरेगा।

10:46 (IST) 22 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: माताओं के लिए मां योजना

Bihar Election 2025 LIVE Updates: इस योजना को प्रदेश की सभी माओं के लिए लाया जाएगा. इसमें म से मकान, अ से अन्न, और अ से आमदनी पर ध्यान दिया जाएगा.

10:44 (IST) 22 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: माई-बहन योजना

Bihar Election 2025 LIVE Updates: तेजस्वी सरकार माई-बहन योजना जो मां और बहनों के लिए लाया जाने वाला है, उनके लिए खास योजना लाई जाएगी.

10:43 (IST) 22 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: 5 लाख का बीमा

Bihar Election 2025 LIVE Updates: तेजस्वी यादव ने बिहार के लोगों को 5 लाख का बीमा देने के घोषणा की है.

10:35 (IST) 22 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: 'लट्ठ-बंधन' असल में NDA में हो रहा है

Bihar Election 2025 LIVE Updates: कांग्रेस नेता उदित राज ने बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के महागठबंधन पर तंज, "महा-लट्ठ-बंधन" के बयान पर कड़ा पलटवार किया है। उदित राज ने कहा कि असल "लट्ठ-बंधन" तो एनडीए के अंदर ही हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने लोजपा की नौ सीटें अपने कब्जे में ले ली हैं और जेडी(यू) के साथ भी धोखा किया है।

#watch | On Bihar BJP president Dilip Jaiswal's "maha-latth-bandhan" jibe at Mahagtahbandhan, Congress leader Udit Raj says,"' Latth-bandhan' is actually happening in NDA. BJP took away nine seats of LJP. So, where is 'latth-bandhan' actually happening? The way the BJP has done… pic.twitter.com/RJTquG38ke— ANI (@ANI) October 22, 2025
09:20 (IST) 22 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: बिहार गठबंधन से बाहर हुए जेएमएम नेता मनोज पांडे ने जताई नाराजगी

Bihar Election 2025 LIVE Updates: JMM नेता मनोज पांडे ने बिहार चुनाव में पार्टी के गठबंधन से बाहर किए जाने पर नाराजगी जताई है। पांडे ने कहा कि उन्हें बिहार में गठबंधन में शामिल होने के लिए लायक नहीं समझा गया। उन्होंने कहा, "कहीं न कहीं हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची है और हेमंत सोरेन ने बड़ा दिल दिखाया। हमारे साथ गलत व्यवहार किया गया है।"

उन्होंने आगे कहा कि आरजेडी और कांग्रेस ने जो मानसिकता दिखाई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। पांडे ने चेतावनी दी कि अगर कोई यह सोचकर गठबंधन में अकेले काफी है कि उसे किसी की जरूरत नहीं, तो गठबंधन का अर्थ ही खत्म हो जाता है। उनके बयान से बिहार में महागठबंधन के अंदरूनी मतभेद सामने आए हैं।

#watch | #biharelection2025 | Ranchi, Jharkhand | JMM leader Manoj Pandey says, "Since we have exited the elections, we are probably not even in the alliance in Bihar. We were not considered worthy of that... Our sentiments have been hurt somewhere, and Hemant Soren showed our… pic.twitter.com/q42nJwYRZY— ANI (@ANI) October 22, 2025
09:19 (IST) 22 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: महागठबंधन के सीट बंटवारे को जनता ने 'महा-लट्ठ-बंदन' कहा

Bihar Election 2025 LIVE Updates: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने जिस तरह सीटों का बंटवारा और उम्मीदवारों का चयन किया है, उसे अब बिहार की जनता और मतदाता 'महा-लट्ठ-बंदन' कह रहे हैं।

दिलीप जायसवाल ने सवाल उठाया कि चुनाव में 'दोस्ताना लड़ाई' का क्या मतलब है। उन्होंने कहा कि जनता महागठबंधन की असली तस्वीर पहचान रही है और उनकी योजना के पीछे छुपी रणनीति समझ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि बिहार में "जंगल राज 2.0" की वापसी नहीं होने दी जाएगी। भाजपा नेताओं के इस बयान से स्पष्ट है कि पार्टी महागठबंधन पर आक्रामक रुख अपनाएगी और आगामी चुनाव में जनता को इसकी सच्चाई बताने पर जोर देगी।

#watch | Patna | Bihar BJP president Dilip Jaiswal says, "The way the mahagathbandhan has divided seats and selected candidates, the people and voters of Bihar are now calling it the 'maha-latth-bnandhan'... What does 'friendly fight' mean in an election?... The public is… pic.twitter.com/eXurdLBo6Q— ANI (@ANI) October 22, 2025
09:00 (IST) 22 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates:एनडीए में संतोष, महागठबंधन में कन्फ्यूजन

Bihar Election 2025 LIVE Updates: जेडीयू सांसद संजय झा ने बिहार में एनडीए और महागठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि एनडीए के भीतर कभी कोई असंतोष नहीं था और सभी फैसले उचित चर्चा के बाद लिए गए। उनका मानना है कि यह बिहार के लिए बहुत बड़ा क्षण है और आने वाले पांच साल तय करेंगे कि बिहार आने वाले 20-25 सालों में कहां खड़ा होगा।

संजय झा ने आगे कहा कि बिहार वर्तमान में पिक-ऑफ स्टेज पर है और एनडीए में सब कुछ बहुत आसानी से हुआ। वहीं दूसरी ओर, महागठबंधन में कोई स्पष्ट योजना नहीं है और वहां कन्फ्यूजन दिखाई दे रहा है।

#watch | #biharelection2025 | On seat sharing in the NDA and Mahagathbandhan, JDU MP Sanjay Jha says, "...There was never any discontent within the NDA. We announced everything after proper discussions...This is a very big moment for Bihar, I believe that these five years will… pic.twitter.com/AIgSjPBQxa— ANI (@ANI) October 22, 2025
08:17 (IST) 22 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates:महागठबंधन की लिस्ट पर JDU नेता आनंद मोहन ने कसा तंज

Bihar Election 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सियासी माहौल में जेडीयू नेता आनंद मोहन ने एनडीए और महागठबंधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'जनता से मिल रहे प्यार, स्नेह और समर्थन से हमें पूरा भरोसा है कि एनडीए इस बार जीत हासिल करेगा। लोगों का अपार समर्थन हमें मजबूत बनाता है।'

महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि, 'उन्होंने पहले ही हार मान ली है। वे बस यह दिखा रहे हैं कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। इस सूची ने उस उत्साह को कम कर दिया है, जो चुनाव की असली लड़ाई में होना चाहिए था। महागठबंधन की सूची से साफ है कि वे एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं।'

08:06 (IST) 22 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: सीएम पद पर चर्चा तेज, क्या बोले सम्राट चौधरी?
Bihar Election 2025 LIVE Updates:बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच सीएम चेहरे को लेकर चल रही अटकलों पर उपमुख्यमंत्री और तारापुर से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि “नीतीश कुमार हमारी पार्टी का चेहरा भी हैं, और बिहार के विकास के लिए हम उनके साथ खड़े हैं। सम्राट चौधरी ने कहा, “बीजेपी ने 1990 के दशक में भी लालू प्रसाद यादव पर भरोसा किया था, लेकिन वे उस भरोसे पर खरे नहीं उतरे। हम विकास के एजेंडे के साथ आगे बढ़ रहे हैं, इसलिए आज भी नीतीश कुमार के साथ हैं।”#watch | Patna | On wanting a Bihar CM from BJP, Bihar Deputy CM and BJP candidate from Tarapur, Samrat Choudhary, says, "Nitish Kumar is also the face of our party. The BJP also trusted Lalu in the 1990s... but he failed to live up to that trust... We are with Nitish Kumar for… pic.twitter.com/0ESZ5V4kUI— ANI (@ANI) October 22, 2025
06:29 (IST) 22 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: पटना में आज महागठबंधन की हाई लेवल मीटिंग

Bihar Election 2025 LIVE Updates: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आज महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की अगुवाई आरजेडी नेता तेजस्वी यादव करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान सीट शेयरिंग और चुनावी रणनीति को लेकर अहम ऐलान किए जा सकते हैं। कांग्रेस, वाम दल और अन्य सहयोगी दलों के प्रमुख नेता भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल रहेंगे।

21:38 (IST) 21 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: 'जनता उन्हें जानती है...' तेजस्वी यादव के सरकारी नौकरी के वादे पर बोले जदयू नेता संजय झा

Bihar Election 2025 LIVE Updates: राजद नेता तेजस्वी यादव के हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के वादे पर, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय झा कहते हैं, "इस वादे को समझने के लिए आपको दुनिया भर के अर्थशास्त्रियों और वित्तीय विशेषज्ञों को बुलाने की ज़रूरत है. जनता उन्हें जानती है... वह कुछ भी कह सकते हैं। इन वादों का जनता पर कोई असर नहीं है, क्योंकि वे जानते हैं कि वह कुछ भी कहकर सत्ता में आना चाहते हैं।"

19:27 (IST) 21 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: 'कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो सकती है', महागठबंधन' के सीट बंटवारे पर बोले कांग्रेस नेता अशोक गहलोत

Bihar Election 2025 LIVE Updates: बिहार में 'महागठबंधन' के बीच सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "...कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो सकती है...प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी...भ्रम दूर हो जाएगा...महागठबंधन दमखम से चुनाव में उतरेगा..."

17:48 (IST) 21 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: 'महुआ में किसका नाम का डंका बज रहा है', बोले तेज प्रताप यादव

Bihar Election 2025 LIVE Updates: महुआ में कैसा माहौल दिख रहा है. इसको लेकर के तेज प्रताप यादव ने कहा कि महुआ में आप चल करके देखिए क्या माहौल है. महुआ में किसका नाम का डंका बज रहा है. महुआ के लोग से पता कीजिए. महागठबंधन में 12 सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो रही है. इसको लेकर के तेज प्रताप यादव ने कहा कि महागठबंधन का मामला है उनके नेताओं से ही पूछिए. हमारी जनशक्ति जनता दल है और अकेले हम चुनाव में उतरे हुए हैं. 14 नवंबर को एक बार फिर से दिवाली मनेगी. इसको ले करके तेज प्रताप यादव ने कहा कि दिवाली क्यों नहीं मनेगी जीत का आगाज होगा तो दिवाली तो ऐसे ही मनेगी. राहुल गांधी जलेबी छान्ते हुए नजर आ रहे हैं. इसको लेकर के तेज प्रताप यादव ने कहा कि राहुल गांधी मेरा कॉपी कर रहे हैं. राहुल गांधी मेरा कॉपी करके जलेबी छान रहे हैं. राहुल गांधी को जलेबी छानना हमही सिखाये है इसलिए वह जलेबी छान रहे हैं. नीतीश कुमार भी आज से चुनावी सभा की शुरुआत कर रहे है, मोदी जी भी बिहार में चुनाव प्रचार करने आएंगे इसको लेकर के तेज प्रताप यादव ने कहा कि चुनाव होगा तो सब अपना अपना कार्यक्रम में लगता है. सब अपने फील्ड ग्राउंड में जाते हैं पब्लिक के बीच में बात रखते हैं. लेकिन पब्लिक तय करेगा इस बार जब पब्लिक तय करेगा वह पूरे बिहार का लोग रिजल्ट देखेगा. सीट शेयरिंग के बाद भी महागठबंधन में सब कुछ तय नहीं हुआ. इसको लेकर के तेजप्रताप यादव ने कहा कि हम महागठबंधन करने का है नहीं. हमने अलग पार्टी बनाया है हम उसी के तहत काम कर रहे हैं. महागठबंधन के नेताओं से जानिए वह क्या कहेंगे. जीत के बाद तेजप्रताप यादव किसका समर्थन करेंगे इसको लेकर के तेज प्रताप यादव ने कहा ज्यादा स्ट्रांग रहेगा उसका समर्थन करेंगे.

17:22 (IST) 21 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: 'हमारा कोई उम्मीदवार भाजपा में शामिल नहीं हुआ', बोले मुकेश सहनी

Bihar Election 2025 LIVE Updates: VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, "हमारा कोई उम्मीदवार भाजपा में शामिल नहीं हुआ है। निर्दलीय उम्मीदवार ने भाजपा को समर्थन किया है..." गौड़ाबौराम विधानसभा सीट पर उन्होंने कहा, "गलतफहमी हो गई थी, उसे ठीक किया जा रहा है। वहां महागठबंधन का एकमात्र उम्मीदवार संतोष सहनी हैं।"

16:51 (IST) 21 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: जन सुराज के 3 उम्मीदवारों को नामांकन वापस लेने के लिए किया गया मजबूर, बोले प्रशांत किशोर

Bihar Election 2025 LIVE Updates: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में, भाजपा ने सरकार बनाने की छवि बना ली है, चाहे चुनाव कोई भी जीते। अब, उन्होंने बिहार में एक नया अभियान शुरू किया है... चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है, और अगर किसी को सबसे ज़्यादा ख़तरा महसूस हो रहा है, तो वह NDA की भाजपा है... वे जनता को डराने के लिए महागठबंधन का इस्तेमाल कर रहे हैं, कह रहे हैं, 'हमें वोट दें, वरना लालू का जंगल राज वापस आ जाएगा'... पिछले चार-पाँच दिनों में, नामांकन दाखिल करने वाले तीन घोषित जन सुराज उम्मीदवारों को अपना नामांकन वापस लेने के लिए मजबूर किया गया।"

16:16 (IST) 21 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: 'हमने गठबंधन के लिए पत्र लिखे, लेकिन कोई सहमत नहीं हुआ'. बोले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

Bihar Election 2025 LIVE Updates: चंद्रशेखर आज़ाद, स्वामी प्रसाद मौर्य पर, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'अख्तरुल ईमान और एआईएमआईएम ने लालू यादव, मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपीआई (एमएल) नेताओं, सीपीआई नेताओं को हमारी पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए पत्र लिखे. तेजस्वी यादव को हमें छह सीटें देने के लिए एक और पत्र लिखा गया था. बिहार में हमें सरकार बनानी है. आपको बिहार में 200 से अधिक सीटों के साथ एक उपचुनाव सीट (जुबली हिल्स की) की तुलना नहीं करनी चाहिए. हमने पत्र लिखे, लेकिन कोई भी सहमत नहीं हुआ. इसलिए हम चुनाव लड़ेंगे. हम चंद्रशेखर आजाद, स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. हमारा कोई भी उम्मीदवार जुबली हिल्स उपचुनाव नहीं लड़ने वाला है.

15:36 (IST) 21 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: CPI के उम्मीदवार के बहनोई का हुआ अपहरण, कनपटी पर हथियार रखकर मांगे पैसे

Bihar Election 2025 LIVE Updates: वैशाली जिले में एक व्यक्ति का अपहरण कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत परविंदर पासवान को सारण जिला से सकुशल बरामद कर लिया है. बदमाश ने पीड़ित के सिर पर बंदूक रखकर मारपीट करते हुए एक वीडियो उसकी पत्नी को भेजा था. हाजीपुर के सहदेई थाना में परिजन के द्वारा पुलिस को इसकी शिकायत की गई थी. जिसके बाद पुलिस पुरे मामले कि जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने इस मामले में व्यक्ति को बरामद किया गया है. बदमाश के द्वारा पैसा व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से मांगी जा रही थी. बताया गया कि हाजीपुर के राजापाकड़ विधानसभा क्षेत्र के CPI के उम्मीदवार मोहित पासवान के बहनोई का बताया गया है.

14:11 (IST) 21 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: तेजस्वी ने किया अमित शाह पर पलटवार

बिहार के विकास पर अमित शाह की टिप्पणी पर तेजस्वी यादव ने की आलोचना की। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहारवासी अब इन बहकावों में नहीं फंसेंगे।

13:20 (IST) 21 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: बिहार में 14 नवंबर को चुनाव को बनेगी नई सरकार

बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने बताया कि 14 नवंबर को चुनावों के नतीजे आ जाएंगे। इसी दिन बिहार को नई सरकार मिल जाएगी।

13:14 (IST) 21 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: बीजेपी सांसद ने आरजेडी को बताया जातिवादी

लखनऊ में भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि राजद जातिवादी और सांप्रदायिक दोनों है। इसका पूरा राजनीतिक एजेंडा दूसरी जातियों को बदनाम करने और हिंदुओं-मुसलमानों के बीच झगड़े भड़काने में ही बीतता है। उनके पास कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है। महागठबंधन बनने से पहले ही टूटने की कगार पर है। सभी जानते हैं कि तेजस्वी का करिश्मा फीका पड़ गया है। अब केवल नीतीश कुमार ही सफल होंगे।

12:37 (IST) 21 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: एनडीए से नाराजगी पर क्या बोले चिराग पासवान

एनडीए से नाराजपी पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि पता नहीं यह सवाल ही कैसे उठता है। प्रधानमंत्री मोदी को मुझपर पूरा भरोसा है। कहा कि 1 सांसद वाली पार्टी को 5 लोकसभा सीटें मिलीं। जीरो विधायक वाली पार्टी पर 29 विधानसभा सीटें मिलीं। ऐसे में मैं एनडीए से नाराज कैसे हो सकता हूं।

11:06 (IST) 21 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: महागठबंधन में किसे मिलीं कितनी सीटें

चुनाव के आखिर में ही सही अब महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सामने आ गया है। राजद को 143, कांग्रेस को 61, CPI ML को 20, CPI को 9, CPM को 4 और VIP पार्टी को 15 सीटें मिली हैं।

11:03 (IST) 21 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: महागठबंधन में लड़ाई पर बीजेपी का तंज

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि महागठबंधन ने 243 सीटों पर 255 उम्मीदवार उतारे हैं। इसका मतलब है कि वे कम से कम 10 से 11 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ेंगे। लड़ाई और दोस्ती एक साथ कैसे रह सकती है? कहा कि जो लोग टिकट वितरण और सीट शेयरिंग पर एकजुट नहीं हो सकते, वे बिहार की प्रगति के लिए कैसे एकजुट हो सकते हैं? महागठबंधन एक टुकड़े-टुकड़े गठबंधन बन गया है।

09:13 (IST) 21 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: नामांकन करते ही RJD प्रत्याशी गिरफ्तार

बिहार चुनाव से पहले आरजेडी को झटका लगा है। सासाराम विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी सत्येंद्र साह सोमवार को नामांकन करने गए थे। जैसे ही वह कक्ष से बाहर निकले तो झारखंड पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। झारखंड के गढ़वा थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर वारंट जारी हुआ था। बताया जा रहा है कि 21 साल पुराने एक आपराधिक मामले में यह कार्रवाई हुई है।

08:22 (IST) 21 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: आरएलएम ने महागठबंधन पर साधा निशाना

महागठबंधन पर आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने SIR पर बहुत शोर मचाया। लेकिन उन्हें क्या मिला? क्या आज जनता के बीच SIR पर कोई चर्चा भी हो रही है? ये लोग जनता के बीच मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे थे। जनता ने उन्हें पहले ही नकार दिया था। जब लालू प्रसाद यादव 15 साल तक बिहार में सत्ता में थे, तब किसी ने भी दलित को वार्ड सदस्य नहीं बनने दिया। दलित परिवारों की महिलाओं, अत्यंत पिछड़े परिवारों की महिलाओं को ही नहीं, बल्कि पुरुषों को भी सदस्य नहीं बनने दिया जाता था। जब नीतीश कुमार ने सत्ता संभाली, तो एनडीए सरकार ने तुरंत मौजूदा प्रावधानों को बदल दिया। इसका परिणाम यह हुआ कि पिछड़े समुदाय, दलितों का प्रतिनिधित्व बढ़ा है और उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।

07:33 (IST) 21 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: बिहार में 243 सीटों पर फाइट

बिहार में कुल 243 सीटें हैं। एनडीए और महागठबंधन के बीच इन सीटों पर फाइट होनी है। पहले चरण में 6 नवंबर को और दूसरे चरण में 11 नवबंर को वोटिंग होगी।

06:54 (IST) 21 Oct 2025
Bihar Election 2025 LIVE Updates: 9 सीटों पर आपस में लड़ रहा महागठबंधन

चुनाव के आखिर में ही सही अब महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सामने आ गया है लेकिन इन में दिलचस्प बात यह है की 243 विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के घटक दल 252 विधानसभा क्षेत्र में अपने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिया है यानि करीब 9 विधानसभा की सीट ऐसी है जहां महागठबंधन के घटक दल आपस में ही फाइट कर रहें है। इसके अलावा उनके सामने एनडीए का उम्मीदवार भी है। हालांकि दूसरे चरण के लिए 23 अक्टूबर तक नाम वापस लिया जा सकता है।

First published on: Oct 21, 2025 06:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.