Land For Job Scam: सिंगापुर से इलाज कराकर लौटे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित जमीन के बदले नौकरी के मामले में उन्हें समन भेजा है।
उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती समेत 14 अन्य को भी समन जारी हुआ है। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई अपनी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।
Delhi's Rouse Avenue Court issued summons against former Union min Lalu Prasad Yadav,Rabri Devi & 14 others in connection with alleged land-for-job-scam. Court issued summons to the accused persons for March 15 after taking cognizance of the chargesheet filed by CBI against them. pic.twitter.com/rETrLPc94y
— ANI (@ANI) February 27, 2023
---विज्ञापन---
2022 में दर्ज हुआ था केस
सीबीआई ने 2022 में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया था। लालू यादव जब 2004 से 2009 तक रेल मंत्री थे, तो उन पर नौकरी के बदले जमीन लेने का आरोप है। इस सिलसिले में दिल्ली से लेकर पटना तक कई जगहों पर छापेमारी भी हुई थी।
लेनी पड़ेगी कोर्ट से जमानत
दिल्ली की कोर्ट ने लाल प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 14 अन्य को 15 मार्च को हाजिर होने का आदेश दिया है। इन सभी को अब कोर्ट से जमानत लेनी होगी।
फर्जी डॉक्यूमेंट पर दे दी थी नौकरी
सीबीआई के मुताबिक, इस पूरे भ्रष्टाचार में लालू यादव के परिवार ने पटना में 1.25 लाख स्क्वायर फीट जमीन अधिग्रहीत की है। जमीन लेने और देने की प्रक्रिया सेल डीड और गिफ्ट डीड के माध्यम से की गई थी। जांच में यह भी सामने आया कि जमीन के बदले नौकरी पाने वाले चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के डॉक्यूमेंट भी फर्जी हैं। इनके सर्टिफिकेट का वैरीफिकेशन भी नहीं कराया गया।
यह भी पढ़ें: 2024 में देश से भाजपा का सफाया करना है; पूर्णिया की रैली में लालू यादव ने महागठबंधन को दिया बड़ा संदेश