---विज्ञापन---

बिहार

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच CM नीतीश ने बुलाई आपात बैठक, पुलिस की छुट्टियां रद्द

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बिहार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 10 मई को समीक्षा बैठक करेंगे।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 9, 2025 13:15
Bihar CM Nitish

भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच देशभर के राज्यों की सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है। देश के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था के तहत रेड अलर्ट तक जारी कर दिया गया है। इसी बीच बिहार में जल्द ही सीएम नीतीश द्वारा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई जाएगी। इस बात की जानकारी बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 मई को राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।

---विज्ञापन---

क्या बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष?

दिलीप जायसवाल ने ANI से बात करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार कल (10 मई को) सुरक्षा समीक्षा बैठक करेंगे। इसके लिए राज्य के सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। बिहार के स्वास्थ्य अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। 11 मई को सीएम नीतीश रक्सौल में बैठक करेंगे। बिहार में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद पूरा बिहार रेड अलर्ट पर है। खासकर पूर्णिया जिला, जो बांग्लादेश और नेपाल के साथ बॉर्डर शेयर करता है। इसलिए यह बिहार का सबसे संवेदनशील क्षेत्र है।

यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तानी कायर, भारतीय मुस्लिम सामने से…’, जानें क्या बोले कर्नल सोफिया कुरैशी के ससुर?

सीमावर्ती जिलों में रखी जा रही कड़ी निगरानी

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर राज्य के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और अपने आवास पर हाई लेवल की बैठक की है। इस बैठक में सीएम नीतीश ने अधिकारियों को इंटरस्टेट ट्रैफिक पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। बैठक का उद्देश्य सभी सीमावर्ती जिलों में कड़ी निगरानी सुनिश्चित करना था। इसके अलावा सीएम नीतीश ने अधिकारियों को सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फर्जी खबरों और अफवाहें फैलाने वाले पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।

First published on: May 09, 2025 01:15 PM

संबंधित खबरें