Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को समान नागरिक संहिता (UCC) पर पत्रकारों के सवालों को टालते हुए कहा कि बहुत गर्मी है… सब बात बाद में होगी, अभी बहुत गर्मी है। बता दें कि नीतीश कुमार बिहार के पहले उपमुख्यमंत्री अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती के मौके पर आयोजित एक समारोह में शामिल होने गए थे, जहां उन्होंने ये बातें कही।
#WATCH | Patna | "Bahut garmi hai…sab baat hoga baad mein, abhi bahut garmi hai," Bihar CM Nitish Kumar tells journalists and leaves as a reporter asks him about Uniform Civil Code (18.06.2023) pic.twitter.com/ukRtqKzy34
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) June 19, 2023
बता दें कि उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है। पिछले तीन दिनों में भीषण गर्मी के कारण बिहार और उत्तर प्रदेश में कम से कम 98 लोगों की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश में जहां 54 लोगों की मौत हुई है, वहीं बिहार में भीषण गर्मी के कारण 44 लोगों की मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश के बलिया के एक जिला अस्पताल में भर्ती कम से कम 54 लोगों की मौत 15, 16 और 17 जून के बीच हुई। एक अधिकारी ने कहा कि पिछले तीन दिनों में कम से कम 400 लोगों को बुखार, सांस फूलने और अन्य स्वास्थ्य जटिलताओं की शिकायत के साथ बलिया के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।