Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए NDA अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने वाला है. मगर उससे पहले ही आज चिराग पासवान की पार्टी और NDA गुट में कुछ पेच फंसता दिखाई दे रहा है. अब सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि कल सुबह पटना में चिराग पासवान अपनी पार्टी के लोगों के साथ आपात बैठक करने वाले हैं.
बैठक में शामिल होंगे ये लोग
चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने पटना में सुबह 10 बजे पार्टी के सभी सांसद, सभी प्रदेश उपाध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और प्रधान सचिव को इस बैठक में शामिल होने को आदेश दिया है. बता दें कि चिराग अभी भी 35 सीटों पर अड़े है जबकि बीजेपी के तरफ से 25 सीट तक ऑफर दी जा चुकी है. बैठक पार्टी के कार्यालय में आयोजित की गई है.
चिराग की डिमांड, NDA क्यों मजबूर?
बीते कई दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिराग पासवान की डिमांड है कि लोक जनशक्ति पार्टी को बिहार चुनाव 2025 में 35 से 45 विधानसभा सीटें मिलें, खासतौर पर उन लोकसभा क्षेत्रों में जहां लोक जनशक्ति पार्टी को 2024 में जीत मिली थी.
सम्राट चौधरी ने क्यों कहा सब ठीक?
NDA और JDU बीते दो दिनों से अलग-अलग बैठक कर रहा है. हालांकि, दोनों साथ है. चिराग पासवान के साथ कल भी धर्मेंद्र प्रधान की लंबी बैठक हुई थी. मगर चिराग अब भी NDA द्वारा दिए जा रहे ऑफर को लेकर सेहमत नहीं दिखाई दे रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि NDA में सब कुछ ठीक है. बीजेपी के साथ सभी की बात हो रही है. जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, सबके साथ बात हो रही है और आपको जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है.
ये भी पढ़ें- सीट शेयरिंग से पहले ही बिहार कांग्रेस का गिरा पहला विकेट, विधायक ने दिया इस्तीफा