---विज्ञापन---

बिहार

जन सुराज पार्टी ने की 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, भोजपुरी सिंगर रितेश को करगहर से मिला टिकट

Bihar Chunav 2025: प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सामने आ चुकी है. इस सूची में पार्टी ने अपने इतने प्रत्याशियों के नामो की घोषणा कर दी है.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Oct 9, 2025 15:13
prashant kishor

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा हो चुकी है. प्रशांत किशोर ने नई लिस्ट के साथ 51 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. पार्टी ने सभी कैंडिडेटों को चयन करने से पहले जाति का भी ख्याल रखा हैं. प्रशांत किशोर ने 7 अनुसूचित जाति, 17 अतिपिछड़ों, 11 पिछड़े, 8 अल्पसंख्यक और 8 सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों को टिकट दिया है.

बता दें कि चुनाव रणनीतिकार पीके की पार्टी बिहार में सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनाव में लड़ाने वाले हैं. जन सुराज की पार्टी को वोट कटुआ पार्टी कहा जाता है क्योंकि इनके वोट बैंक से बाकी दलों के समीकरण पर खासा असर पड़ता है. प्रशांत किशोर खुद चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं उनकी भूमिका सिर्फ रणनीति बनाने में रहेगी.

---विज्ञापन---

भोजपुरी सिंग को दिया टिकट

जन सुराज की पहली उम्मीदवारों की सूची में भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे को भी टिकट दिया गया है. वे रोहतास जिले की करगहर सीट से विधानसभा सीट के प्रत्याशी होंगे. यह वहीं, सीट है जहां से पहले प्रशांत किशोर चुनाव लड़ने वाले थे.

इन लोगों के नाम शामिल-

  • बाल्मीकि नगर- दृढ़ नारायण प्रसाद.
  • लोरिया- सुनील कुमार.
  • सुरसंड – उषा किरण.
  • ढाका- एलबी प्रसाद.
  • बेनीपट्टी – मो परवेज आलम.
  • निर्मली – राम प्रवेश यादव.
  • सिकटी – रागी बबलू.
  • प्राणपुर- कुणाल निषाद.
  • आलमनगर- सुबोध सुमन.
  • सहरसा- किशोर कुमार मुन्ना.
  • सिमरी बख्तियारपुर- सुरेन्द्र यादव.
  • महिषी- शमीम अनवर.
  • दरभंगा – आरके मिश्रा.
  • केवटी- बिल्टू सहनी.
  • मुजफ्फरपुर- एके दास.
  • गोपालगंज- डॉ शशि शेखर सिन्हा.
  • भोरे- प्रीति किन्नर.
  • रघुनाथपुर- राहुल कीर्ति सिंह.
  • दारौंदा- सत्येंद्र यादव.
  • मांझी- वाई बी गिरी.
  • छपरा- जेपी सिंह.
  • परसा- मुसाफिर महतो.
  • सोनपुर- चन्दनलाल मेहता.
  • कल्याणपुर- रामबालक पासवान.
  • मोरवा- जागृति ठाकुर (कर्पूरी ठाकुर के परिवार से ).
  • खगड़िया- जयंती पटेल.
  • बेलदौर- गजेंद्र सहनी.
  • परबत्ता- विनय वरुण.
  • बेलहर- बृजकिशोर पंडित.

बता दें कि चुनाव रणनीतिकार पीके की पार्टी बिहार में सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनाव में लड़ाने वाले हैं. जन सुराज की पार्टी को वोट कटुआ पार्टी कहा जाता है क्योंकि इनके वोट बैंक से बाकी दलों के समीकरण पर खासा असर पड़ता है. प्रशांत किशोर खुद चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं उनकी भूमिका सिर्फ रणनीति बनाने में रहेगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-JDU को लगा बड़ा झटका, चुनाव से पहले पूर्व मंत्री ने दिया इस्तीफा

First published on: Oct 09, 2025 02:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.