---विज्ञापन---

बिहार

JDU को लगा बड़ा झटका, चुनाव से पहले पूर्व मंत्री ने दिया इस्तीफा

Bihar Chunav 2025: महागठबंधन के बाद अब नीतीश को लगा बड़ा झटका. बिहार के पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने JDU से इस्तीफा दे दिया है. खबर है कि वे राजद में शामिल हो गए हैं.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Oct 9, 2025 14:47
nitish kumar

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव में कल से अब तक कई अलग-अलग मोड़ आ चुके हैं. बुधवार को महागठबंधन से कई विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. आज नीतीश कुमार को भी बड़ा झटका लग गया है. JDU के पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. खबर है कि वे अब राजद के साथ हो गए हैं. सदस्यता ग्रहण करते समय तेजस्वी यादव भी उनके साथ थे.

RJD में शामिल होते ही भड़के लक्ष्मेश्वर

पार्टी छोड़ते ही आरजेडी के साथ मिलकर लक्ष्मेशवर ने जेडीयू के खिलाफ हमला बोलना शुरू कर दिया. वे बोले जिस पार्टी के साथ मैंने इतने सालों तक काम किया है, अब वह अतिपिछड़ों की पार्टी नहीं रह गई है. अतिपिछड़े समाज के लोगों के अब वहां कोई सम्मान नहीं है. लक्ष्मेश्वर बोले कि JDU में अब अतिपिछड़े वर्ग के लोगों की अनदेखी हो रही है. इसलिए मैंने यह कदम उठाया है.

---विज्ञापन---

संजय झा पर भी लगाए आरोप

लक्ष्मेश्वर रायट ने संजय झा पर इलजाम लगाते हुए कहा कि वे पार्टी पर कब्जा कर चुके हैं और उनकी मर्जी के बिना पार्टी का कोई काम या ट्रांसफर का काम नहीं होता है. संजय झा पार्टी को खत्म कर चुके हैं इसलिए उन्होंने अपना समर्थन राजद को दिया है. अब तेजस्वी उनके हाथों को मजबूत करेंगे.

गरीब परिवार से आते हैं लक्ष्मेश्वर राय

पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय बिहार में मधुबनी जिले के लौकहा विधान सभा क्षेत्र के विधायक थे. वे एक गरीब किसान परिवार से आते हैं. उन्होंने 2015 में पहला विधान सभा चुनाव में जेडीयू के टिकट से चुनाव लड़ा था. लक्ष्मेश्वर ने बीजेपी प्रत्याशी प्रमोग प्रियदर्शी को हार का स्वाद चखाया था. लक्ष्मेश्वर छात्र जीवन से राजनीति में हैं. वे एसएफआइ के जिला सचिव भी रह चुके हैं. उनकी पत्नी भी आंगनबाड़ी केंद्र पर बड़ी सेविका है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-जन सुराज पार्टी ने की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, 7 सुरक्षित सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान

First published on: Oct 09, 2025 02:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.