पटना: बिहार के नालंदा में गहरे बोरवेल में चार साल का मासूम गिर गया है। बोरवेल की गहराई 40 फीट है। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए हैं। पटना से NDRF और SDRF की टीम को भेजा गया है। बच्चे को निकलाने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है।
लोगों का कहना है कि बच्चा मां के पीछे-पीछे खेत की ओर जा रहा था, तभी उसका पैर फिसला और वह बोरवेल में गिर गया। बच्चा कुल गांव निवासी डोमन मांझी का 3 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है। ग्रामीणों ने कहा कि बोरवेल में गिरे बच्चे की चीखने की आवाज आ रही है। फिलहाल, प्रशासन बच्चे को निकालने के प्रयास में जुटा है। इसे जेसीबी से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाया गया है।
बिहार: नालंदा के कुल गांव में बोरवेल में गिरा बच्चा, NDRF और बचाव दल मौके पर#Bihar #Nalanda pic.twitter.com/pT4mLf1Unt
— News24 (@news24tvchannel) July 23, 2023
---विज्ञापन---
बताया जा रहा है कि बोरवेल करीब 150 फिट गहरा है। लेकिन, बच्चा 50 से 60 फिट पर फंसा है। टॉर्च के माध्यम से बच्चा दिख रहा है। उसके रोने की आवाज भी लगतार आ रही है। पटना से NDRF और SDRF की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है। स्थानीय थाना की पुलिस पहले से ही मौके पर मौजूद है।
डीएम शशांक शुभंकर ने बताया है कि शुभम कुमार को बोरवेल से निकालने के लिए बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। बचाव कार्य लगातार जारी है। दो जेसीबी की मदद से बगल में खुदाई कर बच्चे को सुरक्षित निकालने का प्रयास हो रहा है। मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार पहुंचे हैं। साथ ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है।
Edited By