---विज्ञापन---

बिहार

नीतीश कैबिनेट बैठक में 25 एजेंडों पर लगी मुहर, कन्या विवाह मंडप और सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को मंजूरी

बिहार नीतीश कैबिनेट की बैठक में 25 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इस बैठक में सभी मंत्री और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। पढ़ें पटना से पूरी खबर सौरव कुमार की रिपोर्ट में...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Sep 9, 2025 13:14

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार की सुबह हुई मंत्री परिषद की बैठक में 25 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस बैठक में सभी मंत्री और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत 50 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस राशि से राज्य के 8053 पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से विवाह मंडप का निर्माण किया जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूर किए गए।

सुरक्षा पर बड़ा फैसला

इसके अलावा सुरक्षा को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है। 176 नए थानों में सीसीटीवी लगाने के लिए 280 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के मानदेय में की गई बढ़ोतरी 1 सितंबर 2025 से प्रभावी होगी। इसके लिए 345 करोड़ 19 लाख 20 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि मंजूर की गई है।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को मिली मंजूरी

इस बैठक में मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को भी हरी झंडी दी गई। इस फैसले के बाद राज्य में युवाओं को नीति निर्माण और प्रशासनिक सुधारों से जुड़ने का अवसर मिलेगा। वहीं, मुख्यमंत्री ने 8463 राजस्व कर्मचारी पद मंजूर है। 3303 अतिरिक्त पदों का सृजन के लिए मंजूरी दी है।

महिलाओं के लिए बड़े ऐलान

बीते सोमवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंगनबाड़ी महिलाओं के बड़ा ऐलान किया। सीएम नीतीश कुमार ने राज्य की आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इसके तहत सेविका को 7000 के बजाय 9000 मिलेंगे। वहीं, सहायिका को 4000 के बदले 4500 मिलेंगे। इसके अलावा महिलाओं के लिए 80 पिंक बसों की शुरुआत की गई है।

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा ऐलान, बिहार में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की बढ़ी सैलरी

First published on: Sep 09, 2025 12:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.