Bihar Cabinet approve international flights from Patna and Gaya: कैबिनेट बैठक में बिहार सरकार ने अंतरराष्ट्रीय हवाई कनेक्टिविटी को नई दिशा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। बाकी प्रस्ताव उद्योग, रोजगार और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े थे। अब बिहार से सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू होंगी। कैबिनेट मीटिंग की ब्रीफिंग के दौरान अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया कि हमारी कोशिश बिहार को चारों दिशाओं में इंटरनेशनल कनेक्टिविटी से जोड़ने की है।
✈️ बिहार में अंतर्राष्ट्रीय हवाई संपर्कता को बढ़ावा !
राज्य मंत्रिमंडल ने नयी नीति को मंजूरी दी है जिसके तहत पटना और गया हवाई अड्डों से नई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर भारतीय विमानन कंपनियों को व्यवहार्यता अंतर निधि (VGF) प्रदान की जाएगी।
📍 प्रस्तावित मार्ग
•पटना ✈️ काठमांडू… pic.twitter.com/euu1gIcWIU---विज्ञापन---— Nilesh Deore (@nildeoreIAS) August 26, 2025
बिहार से जुड़ेंगे चार देश
डॉ एस सिद्धार्थ ने इस बात पर उत्साह जताया कि बिहार सरकार ने चारों दिशाओं के लिए नये अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने की नीति’ को मंजूरी दे दी है। इसके जरिये बिहार उत्तर में नेपाल, दक्षिण में कोलंबो, पूर्व में सिंगापुर और पश्चिम में शारजाह से सीधे कनेक्ट हो जाएगा। सरकार की ओर से देश की सभी एयरलाइंस कंपनियों के बिड आमंत्रित करने के लिए पत्र भेज दिया गया है। पूरी प्रक्रिया निविदा के माध्यम से पूरी की जाएगी।
Daily flights and passenger data for different airports in Bihar.
Date:- 22/08/25 to 24/08/2025#Patna_Airport @aaipatairport #Darbhanga_Airport @aaidarairport #Gaya_Airport @aaigayaairport pic.twitter.com/VRrVogGM7W---विज्ञापन---— Darbhanga Jn. (Ritesh) (@dbgjunction) August 25, 2025
एयरलाइंस कंपनियों को मिलेगा VGF फंड
डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया कि राज्य सरकार की इस नीति के तहत एयरलाइंस कंपनियों को व्यवहार्यता अंतर निधि (VGF) से वित्तीय सहायता दी जाएगी ताकि वे नई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर सकें। कम से कम 150 यात्रियों की सीटिंग कैपेसिटी वाले हवई जहाज अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए लगाए जाएंगे। डॉ एस सिद्धार्थ का कहना है कि जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना और गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की भौगोलिक स्थिति बिहार को अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल और ट्रेड का बड़ा केंद्र बना सकती है। देखना होगा एयरलाइंस कंपनियां इन आकर्षक रूट्स पर कब से उड़ान भरना शुरू करती हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार CM नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, उद्योगों को मिलेगी 40 करोड़ तक की ब्याज सब्सिडी
किस रूट पर कितनी मिलेगी सहायता
एयरलाइंस कंपनियों को गया-शारजाह, गया–कोलंबो, गया–बैंकॉक, गया–सिंगापुर के रूट के लिए प्रति राउंड ट्रिप 10-10 लाख रुपये और पटना काठमांडू रूट पर 5 लाख रुपये प्रति राउंड ट्रिप वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस तरह बिहार पहली बार नेपाल, सिंगापुर, बैंकॉक, कोलंबो और शारजाह से सीधा जुड़ जाएगा। गया, राजगीर, बोधगया जैसे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए और सुलभ हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Video: बिहार में सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, जनता को मिला 14 परियोजनाओं का तोहफा