---विज्ञापन---

बिहार

Sanjay Saraogi Networth : 90 लाख का कर्ज, 40 लाख के हथियार… जानें बिहार BJP के नए बॉस संजय सरावगी कितने अमीर?

Bihar BJP new president SANJAY SARAOGI Networth: नितिन नबीन के बाद बिहार सरकार के एक और मंत्री संजय सरावगी को BJP ने बड़ी जिम्मेदारी दे दी. बिहार के सबसे अमीर मंत्रियों में से एक संजय सरावगी को बिहार BJP का अध्यक्ष बनाया गया है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नामांकन के वक्त दिए हल्फनामे में संजय सरावगी ने खुद अपनी प्रॉपटी की डिटेल दी थी. जानें, उनकी नेटवर्थ के बारे में.

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Dec 15, 2025 21:42
SANJAY SARAOGI Net worth

Bihar BJP new president Sanjay Saraogi Networth: बिहार के सबसे अमीर मंत्रियों में से एक राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी को BJP का नया प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है. चुनावी हल्फनामे के मुताबिक, संजय सरावगी की टोटल नेटवर्थ 6.58 करोड़ रुपये और कुल संपत्ति 7.47 करोड़ रुपये है. करोड़पत‍ि व‍िधायकों में शुमार संजय सरावगी पर करीब 90 लाख रुपये का कर्ज है. इसके अलावा हल्फनामे में संजय सरावगी के नाम 40 लाख रुपये तक के हथियार, कई लग्जरी गाड़ियां, 1 लाख रुपये का कंप्यूटर और उनके खिलाफ तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. हलफनामे के मुताबिक, सरावगी के पास 60 लाख रुपये पोस्ट ऑफिस में, 59 लाख रुपये नकद और 28 लाख बैंक में निवेश के रूप में हैं.

यह भी पढ़ें: BJP के नए बॉस नितिन नबीन कितनी संपत्ति के हैं मालिक? 2025 में खुद दस्तावेज में किया था जिक्र

हर चुनाव में कितनी बढ़ती गई संजय सरावगी की संपत्ति

बिहार में हर चुनाव में संजय सरावगी की संपत्ति की तगड़ा इजाफा होता रहा है. बिहार में 2005 में हुए चुनाव के वक्त संजय सरावगी की घोषित संपत्ति 72 लाख रुपये थी. 2010 के चुनाव में यह संपत्ति बढ़कर एक करोड़ 95 लाख रुपये के करीब हो गई. 2015 के चुनाव के दौरान दिए हल्फनामे में संजय सरावगी की घोषित संपत्ति तीन करोड़ 7 साल लाख रुपये हो गई थी. 2020 के चुनाव में संजय सरावगी की संपत्ति पांच करोड़ 97 लाख रुपये दर्ज करवाई गई थी. 2025 में उनकी संपत्ति का आंकड़ा बढ़कर 7 करोड़ 47 लाख रुपये के करीब है.

---विज्ञापन---

दरभंगा में उत्साह और जश्न का माहौल

दरभंगा से छठी बार विधायक चुने गए संजय सरावगी के बिहार भाजपा का अध्यक्ष बनने पर दरभंगा में कार्यकर्ताओं में उत्साह और जश्न का माहौल है. संजय सरावगी को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की खबर जैसे ही दरभंगा पहुंची, संजय सरावगी के आवास पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक जुट गए. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया, लड्डू बांटे और जमकर पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि संजय सरावगी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से संगठन को मजबूती मिलेगी और बिहार में पार्टी और अधिक सशक्त होगी. वहीं, समर्थकों ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में भाजपा प्रदेश में नई ऊंचाइयों को छुएगी.

यह भी पढ़ें: बिहार में हार के बाद तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, पश्चिम बंगाल और यूपी चुनाव में उतारेंगे उम्मीदवार

First published on: Dec 15, 2025 09:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.