---विज्ञापन---

बिहार

बिहार पहुंचे पीएम मोदी ने दी 36 हजार करोड़ की सौगात, परिवारवाद पर साधा निशाना, जानें 5 बड़ी बातें

2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया से चुनावी बिगुल फूंका. उन्होंने लगभग 36,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल, मखाना बोर्ड की स्थापना, रेल व सड़क परियोजनाएं और वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया गया. जनसभा में पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए परिवारवाद, भ्रष्टाचार और घुसपैठ जैसे मुद्दों को उठाया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 15, 2025 19:28
Narendra Modi
बिहार में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी

बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव की तारीखों का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि सभी राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेताओं का बिहार दौरा शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया पहुंचे, जहां से उन्होंने लगभग 36,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया. इसके साथ ही बिहार में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ किया.

देश के कुल मखाना उत्पादन का लगभग 90% हिस्सा बिहार में होता है. इसमें मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, किशनगंज और अररिया में बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाता है. बिहार में कई सौगातें देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि राज्य के विकास के लिए लगभग 40,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अनावरण किया गया है. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे, पानी और बिजली से जुड़ी ये परियोजनाएं सीमांचल के लोगों के सपनों को पूरा करने में मदद करेंगी.

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने दी सौगात

प्रधानमंत्री ने भागलपुर के पीरपैंती में 3×800 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना का शिलान्यास किया. पीएम ने 2,680 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कोसी-मेची अंतर-राज्यीय नदी जोड़ परियोजना के पहले चरण की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री ने विक्रमशिला-कटेरिया के बीच 2,170 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेल लाइन की आधारशिला रखी. इसके साथ ही अररिया-गलगलिया (ठाकुरगंज) के बीच 4,410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली नई रेल लाइन का उद्घाटन किया.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोगबनी और दानापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. उन्होंने सहरसा और छेहरटा (अमृतसर) तथा जोगबनी और इरोड के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया और विरोधियों पर निशाना साधा.

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विश्वास’ का जिक्र करते हुए राजद और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर हमला बोला और कहा कि ये अपने परिवारों को प्राथमिकता देते हैं. पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “राजद और कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चिंता अपने परिवार की चिंता करना है. ये लोग आपके परिवार की कभी चिंता नहीं करेंगे, लेकिन मोदी के लिए आप सभी मोदी का परिवार हैं और इसीलिए मोदी कहते हैं ‘सबका साथ, सबका विकास’.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मोदी को आपके खर्चों की चिंता है, आपकी बचत की चिंता है. आने वाले दिनों में कई त्योहार आ रहे हैं. इस बार दिवाली और छठ से पहले हमारी सरकार ने गरीबों और मध्यम वर्ग को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर से देश में जीएसटी में भारी कमी की जाएगी. उन्होंने कहा कि जब भी बिहार आगे बढ़ता है, ये लोग बिहार का अपमान करने में लग जाते हैं. आपने अभी देखा होगा कि राजद की सहयोगी कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया पर बिहार की तुलना बीड़ी से कर रही है. ये लोग बिहार से बहुत नफरत करते हैं. इन लोगों ने घोटालों और भ्रष्टाचार के माध्यम से बिहार की प्रतिष्ठा को बहुत नुकसान पहुंचाया है.

यह भी पढ़ें:  टिकट बंटवारे को लेकर क्या है BJP का प्लान? ऐसे उम्मीदवारों को लग सकता है झटका

पीएम मोदी ने कहा कि मैं घुसपैठियों का बचाव करने वाले नेताओं को चुनौती देता हूं कि वे घुसपैठियों को बचाने के लिए आगे आएं. आप घुसपैठियों को बचाने के लिए चाहे जितना प्रयास कर लें, हम घुसपैठियों को निकालने के संकल्प पर काम करते रहेंगे. यह मोदी जी की गारंटी है. घुसपैठियों पर कार्रवाई होगी और देश इसके अच्छे परिणाम भी देखेगा. कांग्रेस और राजद घुसपैठ के समर्थन में जो मुद्दे उठा रहे हैं, उनका बिहार और देश की जनता करारा जवाब देने वाली है. कांग्रेस और राजद पिछले दो दशकों से बिहार की सत्ता से बाहर हैं और निस्संदेह इसमें सबसे बड़ी भूमिका बिहार की मेरी माताओं और बहनों की है. मैं बिहार की माताओं और बहनों को विशेष नमन करता हूं. राजद काल में हत्या, बलात्कार और फिरौती जैसे अपराधों की सबसे बड़ी शिकार बिहार की मेरी माताएं और बहनें ही रही हैं. डबल इंजन की सरकार में वही महिलाएं लखपति दीदी और ड्रोन दीदी बन रही हैं.

First published on: Sep 15, 2025 07:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.