Bihar News (अमिताभ ओझा): बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा के कार्यक्रम में ऐलान किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 विधानसभा चुनाव में NDA की सरकार बिहार में बनाएंगे। पटना के बापू सभागार में आयोजित प्रदेश परिषद की बैठक में उन्होंने नारा दिया- बिहार है तैयार फिर से NDA सरकार। बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर दिलीप जायसवाल के नाम की घोषणा की गई। पटना में बीजेपी प्रदेश परिषद की बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया कि 2025 के चुनाव में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में सरकार बनाएगी। राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रदेश अभी भी काफी पीछे है।
बिहार में लाई जाएगी हर योजना- खट्टर
खट्टर ने बिहार के नए नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार को कहा कि जब जहां भी जरूरत हो उन्हें बताए, बिहार में हर योजना को लाया जाएगा। इसके साथ ही ऊर्जा के क्षेत्र में भी बिहार की हर मदद करने को तैयार हैं। इससे पहले मनोहर लाल खट्टर ने बिहार प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के लिए डॉ दिलीप जायसवाल के नाम की औपचारिक घोषणा की।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की हुई घोषणा
पटना के बापू सभागार में मंगलवार को प्रदेश परिषद की बैठक में औपचारिक तौर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नाम की घोषणा की गई। परिषद के प्रभारी केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसका ऐलान किया। कार्यक्रम में ‘बिहार है तैयार फिर से NDA सरकार’ का नारा दिया गया। इस कार्यक्रम में बिहार बीजेपी के प्रदेश स्तर से लेकर मंडल स्तर तक के करीब 15 हजार सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद संजय जायसवाल, सांसद राधा मोहन सिंह सहित दोनों डिप्टी सीएम मौजूद थे।
भाजपा की सीट समझकर जिताने का करें काम- सम्राट चौधरी
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि अगले 6 महीने में सभी कार्यकर्ता लगकर सभी सीट को भाजपा की सीट समझकर जिताने का काम करें। 2025 में हम 200 प्लस सीटों के साथ NDA सरकार बनाएंगे। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी केवल संख्या से नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की ऊर्जा से है। BJP में न कोई पहला होता है और न आखिरी। यहां पद नहीं, दायित्व मिलता है। पार्टी परिवारवाद से नहीं, कार्यकर्ताओं से आगे बढ़ती है। BJP के कार्यकर्ता तुलसी के पत्ते की तरह हैं।
ये भी पढ़ें- ‘तुम्हारे पिता को मैंने ही बनाया’, CM नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सदन में तीखी बहस