बिहार बीजेपी की तरफ से रविवार को राजधानी पटना में दलित महापंचायत का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी शामिल हुए। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दलित महापंचायत में दावा किया कि वित्त मंत्री के रूप में बजट पेश करने के दौरान हमने दलित छात्रों के लिए छात्रवृत्ति में वृद्धि की। दलितों के कल्याण के लिए प्रदेश में कई योजनाएं चलाई गई हैं। प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले के नाम पर महिलाओं के लिए छात्रावासों की स्थापना की जा रही है। दलितों के कल्याण के लिए केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर काम कर रही हैं। बिहार में गरीबों के विकास के लिए लगातार योजनाएं लागू की जा रही हैं। इन योजनाओं को सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है।
आतंकियों को नहीं बख्शेंगे
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी दलित महापंचायत को संबोधित किया। पहलगाम हमले को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। वर्तमान सरकार काफी मजबूत है और हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मेघवाल ने कहा कि हम सभी हर तरह की चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं और एक बार फिर से बिहार में एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी। महापंचायत में बिहार के भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे।
VIDEO | On PM Modi promising action against perpetrators of Pahalgam attack in Mann Ki Baat, Bihar Deputy CM Samrat Choudhary (@samrat4bjp) says, “The PM has given a clear message to the world that we will not forgive the perpetrators and the Indian armed forces will find them… pic.twitter.com/rOAPNM2tXR
— Press Trust of India (@PTI_News) April 27, 2025
---विज्ञापन---
पाकिस्तानियों को डिपोर्ट करेगी सरकार
हालांकि अभी बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ माह बाकी हैं। राजनीतिक दल अभी से जातीय वोटों की गोलबंदी करने में जुट गए हैं। हालांकि आरजेडी की ओर से भी अलग दलित महापंचायत का आयोजन किया गया है। एक दिन पहले सम्राट चौधरी ने कहा था कि पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के जो वीजा रद्द करने का फैसला लिया है, वह बिहार में भी लागू होगा। बिहार में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर ली गई है। उन लोगों को डिपोर्ट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: जबरदस्ती पहनाते बुर्का, डांस से बढ़ाईं नजदीकियां…भोपाल लव जिहाद मामले में चौंकाने वाले खुलासे
यह भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले पूर्व केन्द्रीय मंत्री के दोनों बेटे आमने-सामने; धरना प्रदर्शन को लेकर बढ़ा बवाल