---विज्ञापन---

बिहार

चुनाव से पहले बिहार में BJP का बड़ा दांव, महापंचायत आयोजित कर खेला दलित कार्ड; सम्राट चौधरी ने गिनाईं योजनाएं

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने दलित कार्ड खेला है। राजधानी पटना में रविवार को दलित महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें बीजेपी नेताओं ने कई दावे किए। बीजेपी नेताओं ने कहा कि लगातार सूबे में दलितों और महिलाओं के लिए योजनाएं चलाई गई हैं। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 27, 2025 15:36
Samrat Chaudhary

बिहार बीजेपी की तरफ से रविवार को राजधानी पटना में दलित महापंचायत का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी शामिल हुए। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दलित महापंचायत में दावा किया कि वित्त मंत्री के रूप में बजट पेश करने के दौरान हमने दलित छात्रों के लिए छात्रवृत्ति में वृद्धि की। दलितों के कल्याण के लिए प्रदेश में कई योजनाएं चलाई गई हैं। प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले के नाम पर महिलाओं के लिए छात्रावासों की स्थापना की जा रही है। दलितों के कल्याण के लिए केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर काम कर रही हैं। बिहार में गरीबों के विकास के लिए लगातार योजनाएं लागू की जा रही हैं। इन योजनाओं को सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है।

आतंकियों को नहीं बख्शेंगे

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी दलित महापंचायत को संबोधित किया। पहलगाम हमले को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। वर्तमान सरकार काफी मजबूत है और हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मेघवाल ने कहा कि हम सभी हर तरह की चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं और एक बार फिर से बिहार में एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी। महापंचायत में बिहार के भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे।

---विज्ञापन---

पाकिस्तानियों को डिपोर्ट करेगी सरकार

हालांकि अभी बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ माह बाकी हैं। राजनीतिक दल अभी से जातीय वोटों की गोलबंदी करने में जुट गए हैं। हालांकि आरजेडी की ओर से भी अलग दलित महापंचायत का आयोजन किया गया है। एक दिन पहले सम्राट चौधरी ने कहा था कि पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के जो वीजा रद्द करने का फैसला लिया है, वह बिहार में भी लागू होगा। बिहार में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर ली गई है। उन लोगों को डिपोर्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: जबरदस्ती पहनाते बुर्का, डांस से बढ़ाईं नजदीकियां…भोपाल लव जिहाद मामले में चौंकाने वाले खुलासे

यह भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले पूर्व केन्द्रीय मंत्री के दोनों बेटे आमने-सामने; धरना प्रदर्शन को लेकर बढ़ा बवाल

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Apr 27, 2025 03:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें