रविशंकर शर्मा
बिहार के पटना जिले के बाढ़ में पुलिस ने शराब पार्टी करते हुए फैमिली रेस्टोरेंट से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने पहुंचे थे। पुलिस ने रेस्टोरेंट को सील कर दिया है। छापेमारी के दौरान बीयर और शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं।
सीओ नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रोटी बोटी फैमिली रेस्टोरेंट में बीती शाम से ही शराब पार्टी चल रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। इसी के आधार पर टीम ने छापा मारा। मौके से शराब पीते हुए 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। फिलहाल, होटल संचालक फरार है।
क्या है पूरा मामला
पटना के बाढ़ थाना अंतर्गत एनएच-31 से सटे रोटी बोटी फैमिली रेस्टोरेंट में देर रात पुलिस ने बर्थडे पार्टी में शराब पी रहे 6 लोगों को पकड़ा है। मौके से वहां शराब की बोतल बरामद की गई है। वहीं, सीओ की मौजूदगी में रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि शाम से ही वहां बर्थडे पार्टी मनाई जा रही थी। सीओ नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि होटल में कुछ लोग मिलकर शराब पी रहे थे, जो बिहार में पूरी तरह बंद है।
पुलिस ने की छापेमारी
थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि रोटी बोटी फैमिली रेस्टोरेंट में कुछ लोग शराब की पार्टी कर रहे हैं। अविलंब थाना के पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर छापेमारी की गई। बिहार में पूरी तरह शराबबंदी होने के बावजूद भी होटल संचालक व्यावसायिक प्रतिष्ठान में शराब पिला रहे थे, जिस कारण होटल को भी सील कर दिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में किसी भी होटल में गैर कानूनी कार्यों की सूचना पर अविलंब कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- मेरठ की मुस्कान से आगे निकली बिहार की प्रगति, पति की सुपारी के लिए ऐसे जुटाए पैसे