---विज्ञापन---

बिहार

बिहार वोटर लिस्ट में बड़ा अपडेट, कांग्रेस ने वोटर लिस्ट से 89 लाख नाम हटाने का किया आवेदन

बिहार में जारी हुई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में संशोधन कराने का रविवार को अंतिम दिन था। कांग्रेस ने वोटर लिस्ट से 89 लाख वोटर को हटाने की मांग की है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Aug 31, 2025 21:14
बिहार में ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट में संशोधन की अंतिम तारीख 31 अगस्त थी।

बिहार चुनाव से पहले बड़ा अपडेट है। बिहार में कांग्रेस ने चुनाव आयोग को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 89 लाख लोगों के नाम हटाने का आवेदन दिया है। बता दें कि बिहार में 1 अगस्त को जारी हुई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में संशोधन कराने का अंतिम दिन 31 अगस्त था। अब संशोधन के लिए कोई आवेधन नहीं लिया जाएगा।
बिहार चुनाव आयोग ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों ने पिछले 1-2 दिनों में जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर बिहार की मतदाता सूची से नाम हटाने का अनुरोध किया है।

आयोग ने शुरू की कार्रवाई

चुनाव आयोग ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों ने जो आपत्तियां हैं, वह निर्धारित प्रपत्र में नहीं हैं। हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी इन आपत्तियों को उचित कार्रवाई के लिए संबंधित निर्वाचक निबंधन अधिकारियों को भेज रहे हैं। आयोग ने कहा कि 89 लाख मतदाताओं की एक बहुत बड़ी संख्या है। इनके नाम काटने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों से निर्धारित शपथ लेने के बाद, करीब 89 लाख मतदाताओं के नाम काटने की प्रक्रिया पर समुचित निर्णय लेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 8 साल से बिहार की वोटर है नेपाल की महिला, अब नोटिस भेजकर मांगा गया निवास प्रमाण पत्र

कांग्रेस नेता ने अर्जी खारिज होने का लगाया आरोप

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग को 89 लाख अनियमितताओं की शिकायतें दी है। लेकिन आयोग ने इन्हें स्वीकार नहीं किया है। पवन खेड़ा ने कहा कि हमारे BLA शिकायतें दर्ज कराने गए, तो आयोग ने यह कहकर मना कर दिया कि राजनीतिक दलों की शिकायतें स्वीकार नहीं की जाएंगी। आयोग केवल केवल व्यक्तिगत शिकायतें ही लेगा। हालांकि बिहार चुनाव आयोग ने ऐसा स्पष्ट नहीं किया है।

चुनाव आयोग अब जारी करेगा अंतिम सूची

बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए चुनाव आयोग ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया पूरी कर गत 1 अगस्त को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की थी। आयोग ने आम लोगों और राजनीतिक दलों को वोटर लिस्ट में दावे और आपत्ति दर्ज कराने के लिए 31 अगस्त तक समय दिया था। अब यह समय पूरा होने पर आयोग सभी शिकायतों की जांच करेगा। इसके बाद अंतिम वोटर लिस्ट प्रकाशित करेगा।

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग का 3 लाख लोगों को नोटिस, बिहार के SDM की इंक्वायरी रिपोर्ट के आधार पर लिया एक्शन

First published on: Aug 31, 2025 07:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.