---विज्ञापन---

बिहार

बिहार चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 12 IPS अफसरों का तबादला, शिखर चौधरी को कटिहार की कमान

IPS Officers Transfer: बिहार में विधानसभा चुनाव और बढ़ते क्राइम ग्राफ के मद्देनजर गृह विभाग ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। 12 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। पटना से भी कई अधिकारियों को इधर-उधर भेजा गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Jul 11, 2025 19:52
CM Nitish Kumar, IPS Transfer।
बिहार में बढ़ते क्राइम के बीच गृह विभाग ने किया बड़ा फेरबदल।

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव और प्रदेश में आए दिन हो रही बड़ी अपराधिक घटनाओं के मद्देनजर राज्य सरकार के गृह विभाग ने एक अहम प्रशासनिक फेरबदल करते हुए शुक्रवार को राज्य के 12 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर ये तबादले किए गए हैं। बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर हाल के दिनों में विपक्ष द्वारा कई गंभीर सवाल खड़े किए गए हैं।

शिखर चौधरी को कटिहार के एसपी की जिम्मेदारी

बिहार के गृह विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, पटना के पुलिस अधीक्षक (कानून व्यवस्था) संजय कुमार को सारण का एसपी (ग्रामीण) बनाकर भेजा गया है। सारण के एसपी शिखर चौधरी को कटिहार के एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, कटिहार के एसपी वैभव शर्मा को पटना के अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) में एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। वैभव शर्मा के नेतृत्व में कटिहार पुलिस ने हाल के महीनों में कई आपराधिक मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा किया था, जिसके कारण उनका यह ट्रांसफर काफी अहम माना जा रहा है।

---विज्ञापन---

वहीं, पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एसपी मनोज कुमार को बेगूसराय में बीएमपी-8 (बिहार सैन्य पुलिस) का समादेष्टा बनाया गया है। माना जा रहा है कि निगरानी ब्यूरो में उनके अनुभव का लाभ अब बिहार सैन्य पुलिस को मिलेगा, खासकर फोर्स प्रबंधन और अनुशासन के मामलों में। सूत्रों के अनुसार, इस तबादले का उद्देश्य प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी और जवाबदेह बनाना है। बिहार सरकार समय-समय पर आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण करती रहती है ताकि विभिन्न जिलों और विभागों में ताजगी और दक्षता बनी रहे।

शैशव यादव को पुलिस प्रशिक्षण केंद्र भेजा गया

पटना के सहायक पुलिस महानिरीक्षक (आधुनिकीकरण) शैशव यादव का तबादला सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डुमरांव में कमांडेंट के रूप में किया गया है। बगहा के स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल के कमांडेंट मिथिलेश कुमार को पटना पुलिस मुख्यालय में वेटिंग में रखा गया है। वहीं, नवजोत सिमी को बेगूसराय के विशेष सशस्त्र पुलिस-8 के कमांडेंट से बेगूसराय के ही विशेष सशस्त्र पुलिस-19 की जिम्मेदारी दी गई है, नवजोत सिमी के पास पहले से बीएमपी-19 का अतिरिक्त प्रभार था।

---विज्ञापन---

वहीं, दिव्यांजलि जायसवाल को पटना के अपराध अनुसंधान विभाग में सहायक पुलिस अधीक्षक पद पर भेजा गया है। वह रामनगर बगहा में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर तैनात थीं। अन्य अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों में उनके अलावा अतुलेश झा को पटना सिटी से डिहरी, रोहतास और शिवम धाकड़ को मोतिहारी से दानापुर, पटना भेजा गया है।

यहां देखें पूरी लिस्ट

First published on: Jul 11, 2025 07:49 PM

संबंधित खबरें