---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बने रहेंगे डिप्टी सीएम

बिहार में हुई विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है और वहीं, विजय कुमार सिन्हा को BJP विधायक दल का उपनेता चुना गया. दोनों ही फिर से बिहार के उपमुख्यमंत्री बनेंगे. बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य ने बैठक के बाद कहा कि सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया. जबकि विजय कुमार सिन्हा को उप नेता चुना गया है. बीजेपी की तरफ से ये दोनों नेता हिट हैं और फिट भी हैं. ये जीत का चौका है.

Author Written By: Versha Singh Updated: Nov 19, 2025 13:18

बिहार में हुई विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है और वहीं, विजय कुमार सिन्हा को BJP विधायक दल का उपनेता चुना गया. दोनों ही फिर से बिहार के उपमुख्यमंत्री बनेंगे. बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य ने बैठक के बाद कहा कि सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया. जबकि विजय कुमार सिन्हा को उप नेता चुना गया है. बीजेपी की तरफ से ये दोनों नेता हिट हैं और फिट भी हैं. ये जीत का चौका है.

नीतीश कुमार को फिर मिली कमान

सुबह सीएम आवास पर जदयू विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक हुई. औपचारिकता लगभग तय थी, नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. बैठक का माहौल शांत था, लेकिन संदेश बेहद स्पष्ट, जदयू में नेतृत्व को लेकर न कोई सवाल, न कोई विकल्प.

---विज्ञापन---

कौन बनेगा भाजपा विधायक दल का नेता?

जदयू के बाद अब सबकी निगाहें बीजेपी पर टिकी हैं. पार्टी की बैठक दोपहर में बुलाई गई है, जहां विधायक दल का नया नेता तय किया जाएगा. सियासी गलियारों में दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है एक सम्राट चौधरी तो दूसरा विजय सिन्हा है. हालांकि बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड देखने पर एक बात साफ है कि आखिरी समय में सरप्राइज देने की कला पार्टी ने किसी से सीखी नहीं, खुद ईजाद की है.

यह भी पढ़ें- बिहार में CM के नाम पर लगी मुहर, JDU विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार चुने गए नेता

---विज्ञापन---

दोपहर में होगी NDA की बैठक

वहीं, आज दोपहर 3:30 बजे NDA की विधायक दल की बैठक होनी है. इस बैठक में 202 विधायक मौजूद रहेंगे. ये बैठक आज विधानसभा के सेंट्रल हॉल में होगी. इस बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा, ये लगभग तय माना जा रहा है.

First published on: Nov 19, 2025 12:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.