---विज्ञापन---

बिहार

बिहार के 8 भाजपा नेता NDA को देंगे झटका, निर्दलीय ठोकी ताल, दो बोले-निकाल दो परवाह नहीं

Big Blow NDA alliance: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के सभी सहयोगी दलों ने अपने-अपने कोटे के सभी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. टिकट न मिलने पर बागी हुए आठ भाजपा नेताओं ने एनडीए को झटका देने का मन बना लिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Oct 16, 2025 21:12
BJP

Big Blow NDA alliance: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए टिकट न मिलने पर 10 से ज्यादा वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने एनडीए को झटका देने का मन लिया है. भाजपा के कोटे की सभी 101 सीटों पर प्रत्याशी तय हो चुके हैं. कुल 17 विधायकों के टिकट काटे गए हैं, जिनमें से मिश्रीलाल यादव जैसे कुछ नेताओं ने तो पार्टी छोड़ने का ऐलान तक कर दिया है. अब कई सीटों पर स्थानीय नेताओं के बगावती तेवर और निर्दलीय दावेदारी ने बीजेपी के लिए सिरदर्द बढ़ा दिया है. दो दिन पहले तक भाजपा से टिकट मांग रहे नेता अब भाजपा उम्मीदवार को ही चुनौती देंगे.

किन 8 नेताओं ने उठाया बगावत का झंडा

  • हेमंत चौबे: बक्सर (चैनपुर): जन सुराज पार्टी ने बीजेपी के दिवंगत नेता लालमुनि चौबे के बेटे हेमंत चौबे को टिकट दिया है. लालमुनि चौबे चार बार के सांसद रहे हैं, जिससे स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं की सहानुभूति जन सुराज की ओर झुक सकती है.
  • पूर्व मेयर राखी गुप्ता: छपरा से बीजेपी ने छोटी कुमारी को टिकट दिया है. इससे नाराज पूर्व मेयर राखी गुप्ता ने निर्दलीय मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है और नामांकन दाखिल कर दिया है.
  • कुसुम देवी और वरिष्ठ नेता अनूप लाल श्रीवास्तव: गोपालगंज सदर सीट से विधायक कुसुम देवी का टिकट काटकर सुभाष सिंह को उतारा गया है. इससे नाराज कुसुम देवी और वरिष्ठ नेता अनूप लाल श्रीवास्तव ने बगावत का झंडा उठा लिया है.
  • पूर्व सांसद और बीजेपी उपाध्यक्ष पुतुल कुमारी: बांका: पूर्व सांसद और बीजेपी उपाध्यक्ष पुतुल कुमारी ने पार्टी से नाराज होकर चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया. पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. उनकी उम्मीदवारी से जेडीयू उम्मीदवार की राह कठिन हो सकती है.
  • विधायक रामप्रवेश राय: बरौली: मौजूदा विधायक रामप्रवेश राय ने टिकट कटने के बाद खुलेआम विद्रोह का ऐलान कर दिया है.
  • बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय: महाराजगंज: बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अनुशासनात्मक कार्रवाई की उन्हें कोई परवाह नहीं.
  • लाल बाबू प्रसाद: मोतिहारी (ढाका): बीजेपी के पुराने नेता लाल बाबू प्रसाद को जन सुराज पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है, जिससे इस सीट पर भी बीजेपी के वोटों में बंटवारा तय माना जा रहा है.
  • अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत चौबे और वरिष्ठ नेता प्रशांत विक्रम: भागलपुर से बीजेपी ने रोहित पांडे को उम्मीदवार बनाया है. इस बार अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत चौबे और वरिष्ठ नेता प्रशांत विक्रम ने टिकट न मिलने पर बगावती तेवर अपना लिए हैं. दोनों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

भाजपा के 101 उम्मीदवारों की सूची | BJP 101 Candidates List

---विज्ञापन---
क्रम.संख्या.विधानसभा क्षेत्रभाजपा (BJP) उम्मीदवार का नाम
1बेतियारेणु देवी
2रक्सौलप्रमोद कुमार सिन्हा
3पिपराशंभाबू प्रसाद यादव
4मधुबनराणा रंधीर सिंह
5मोतिहारीप्रमोद कुमार
6ढाकापवन जायसवाल
7रीगाबैद्यनाथ प्रसाद
8बथनाहाअनिल कुमार राम
9परिहारगायत्री देवी
10सीतामढ़ीसुनील कुमार पिंटू
11बेनीपट्टीविनोद नारायण झा
12खजौलीअरुण शंकर प्रसाद
13विस्फीहरिभूषण ठाकुर बचौल
14राजनगरसुजीत पासवान
15झंझारपुरनितीश मिश्रा
16छातापुरनीरज कुमार सिंह बब्लू
17नरपतगंजदेवांती यादव
18फोर्ब्सगंजविद्यसागर केहरी
19सिक्तीविजय कुमार मंडल
20किशनगंजस्वीटी सिंह
21बनमनखीकृष्ण कुमार ऋषि
22पूर्णियाविजय कुमार खेमका
23कटिहारतारकिशोर प्रसाद
24प्राणपुरनिशा सिंह
25कोरहाकविता देवी
26सहरसाआलोक रंजन झा
27गौरा बौरामसुजीत कुमार सिंह
28दरभंगासंजय सरावगी
29केओटीमुरारी मोहन झा
30जालेजीबेश कुमार मिश्रा
31औराईराम निशाद
32कुरहनीकेदार प्रसाद गुप्ता
33बरूराजअरुण कुमार सिंह
34साहेबगंजराजू कुमार सिंह
35बैकुंठपुरमिथिलेश तिवारी
36सिवानमंगला पांडे
37दरौंधाकर्णजीत सिंह
38गोरीयाकोठीदेवेश कांत सिंह
39तरैयाजनक सिंह
40अमनौरकृष्ण कुमार मंटू
41हाजीपुरअवधेश सिंह
42लालगंजसंजय कुमार सिंह
43पातेपुरलखेंद्र कुमार रौशन
44मोईउद्दीननगरराजेश कुमार सिंह
45बछवाड़ासुरेंद्र मेहता
46तेघड़ारजनीश कुमार
47बेगूसरायकुंदन कुमार
48भागलपुररोहित पांडे
49बांकाराम नारायण मंडल
50कटोरियापूरण लाल टुडू
51तारापुरसम्राट चौधरी
52मुंगेरकुमार प्रणय
53लखीसरायविजय कुमार सिन्हा
54बिहार शरीफसुनील कुमार
55दीघासंजीव चौरेसिया
56बांकीपुरनितिन नवीन
57कुम्हरारसंजय गुप्ता
58पटना साहिबरतनैश कुशवाहा
59दानापुररामरिकपाल यादव
60बिक्रमसिद्धार्थ सौरव
61बड़हराराघवेन्द्र प्रताप सिंह
62आरासंजय सिंह “टाइगर”
63तरारीविशाल प्रशांत
64अरवलमनोज शर्मा
65औरंगाबादत्रिविक्रम सिंह
66गुरुआउपेंद्र डांगी
67गया टाउनप्रेम कुमार
68वजीरगंजवीरेंद्र सिंह
69हिसुआअनिल सिंह
70वारसलीगंजअरुणा देवी
71जमुईश्रेयसी सिंह
72अलीनगरमैथिली ठाकुर
73हायाघाटरामचंद्र प्रसाद
74मुजफ्फरपुररंजन कुमार
75गोपालगंजकेदारनाथ सिंह
76बानियापुरकेदारनाथ सिंह
77छपराछोटी कुमारी
78सोनपुरविनय कुमार सिंह
79रोसड़ा (अनुसूचित)वीरेन्द्र कुमार
80बाढ़शिवराम सिंह
81अगिओं (अनुसूचित)महेश पासवान
82शाहपुरराकेश ओझा
83बक्सरआनंद मिश्रा (IPS)
84रामनगर (अनुसूचित)नंद किशोर राम
85नरकटियागंजसंजय पांडे
86बगहाराम सिंह
87लौरियाविनय बिहारी
88नौतननारायण प्रसाद
89चनपटियाउमाकांत सिंह
90हरसिद्धि (अनुसूचित)कृष्णानंदन पासवान
91कल्याणपुरसचिंद्र प्रसाद सिंह
92चिरैयालालबाबू प्रसाद गुप्ता
93कोचाधामनबीना देवी
94बैसीविनोद यादव
95राघोपुरसतीश कुमार यादव
96बिहपुरकुमार शैलेंद्र
97पीरपैंती (अनुसूचित)मुरारी पासवान
98रामगढ़अशोक कुमार सिंह
99मोहानिया (अनुसूचित)संगीता कुमारी
100भभुआभरत बिंद
101गोहरणविजय सिंह

इसलिए नेताओं में बढ़ा संतोष

पार्टी के दिग्गज नेता अश्विनी चौबे, गिरिराज सिंह और आर.के. सिंह जैसे कई नेताओं की नाराजगी सतह पर दिख चुकी है. टिकट वितरण से पहले बनी बीजेपी की कोर कमेटी से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को बाहर किया जाना भी अंदरूनी खींचतान को और हवा दे गया. दिल्ली में हुई कोर ग्रुप की बैठक में दोनों नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया, जबकि बिहार के मंत्री नितिन नवीन को शामिल किया गया. इससे स्थानीय नेताओं में असंतोष और बढ़ गया.

नाराज़ नेताओं को मैनेज करने पहुंचे शाह

इन तमाम बगावतों के बीच आज गृहमंत्री अमित शाह तीन दिनों के दौरे पर पटना पहुंच रहे हैं. शाह के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती होगी — पहला, पार्टी के नाराज़ नेताओं को मैनेज करना और दूसरा, एनडीए सहयोगियों यानी जेडीयू, एलजेपी (रामविलास) और हम के साथ तालमेल बनाकर “फ्रेंडली फाइट” की नौबत से बचना. कुल मिलाकर, टिकट वितरण के बाद बीजेपी को अब बाहरी मुकाबले से ज़्यादा अपने अंदरूनी मोर्चे को संभालने की चुनौती है.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 16, 2025 09:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.