---विज्ञापन---

बिहार

बीआईए ने BIADA की एमनेस्टी पॉलिसी 2025 का किया स्वागत, बंद पड़े उद्योगों को मिलेगा पुनः शुरू करने का मौका

Bihar News: बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) ने बंद पड़े उद्योगों को पुनः शुरू करने के लिए एमनेस्टी पॉलिसी 2025 जारी की। बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) ने इस पहल का स्वागत किया है। 31 दिसंबर तक लागू इस नीति से औद्योगिक पुनरुद्धार को मिलेगी नई दिशा।

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Aug 20, 2025 12:38

Bihar News: बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) की ओर से जारी की गई एमनेस्टी पॉलिसी, 2025 का बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) ने स्वागत किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने कहा कि बीआईए सरकार से यह मांग करता रहा है कि जिन औद्योगिक इकाइयों का संचालन किसी परिस्थिति के कारण बंद हो गया था और जिनका भू-आवंटन बियाडा ने रद्द कर दिया, लेकिन इकाई प्रबंधन उन्हें फिर से शुरू करने का इच्छुक है, उन्हें एक और अवसर मिलना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में राज्य के औद्योगिक विकास के संबंध में बंद पड़े उद्योगों को अपना उद्योग शुरू करने के लिए दोबारा मौका दिए जाने की घोषणा की थी। उसी घोषणा के अनुपालन में बियाडा ने अब एमनेस्टी पॉलिसी 2025 अधिसूचित कर दी है।

---विज्ञापन---

केपीएस केशरी ने क्या कहा?

नीति के अनुसार, उन सभी इकाइयों जिनका भूखंड किसी तीसरे पक्ष को आवंटित ना हुआ हो और भू आवंटन रद्द कर दिया गया है, को मौका दिया जाएगा। केपीएस केशरी ने कहा कि यह कदम निश्चित रूप से बंद पड़े उद्योगों को पुनर्जीवित करने में मदद करेगा और बिहार में औद्योगिकरण को गति देगा। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि जिन भूखंडों का आवंटन पहले ही किसी तीसरे पक्ष को हो चुका है, उन्हें उसी औद्योगिक क्षेत्र में अन्य उपयुक्त भूखंड देकर या किसी और तरीके से भरपाई की जाए।

संगठन ने दिए सुझाव

बीआईए अध्यक्ष ने यह भी बताया कि संगठन ने इस नीति को लेकर कई व्यवहारिक सुझाव दिए थे, जिनमें से अधिकांश को पॉलिसी में शामिल किया गया है। हालांकि बैंक गारंटी की शर्त पर उनकी सहमति नहीं थी, लेकिन उनका मानना है कि यह प्रावधान उन उद्यमियों के लिए है जो वास्तव में अपने प्रोजेक्ट के प्रति गंभीर रुचि रखते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- बिहार को मिलेगा नया महासेतु, औंटा-सिमरिया गंगा पुल का PM करेंगे उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

First published on: Aug 20, 2025 12:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.