Bihar Elections: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने बताया कि मुंबई में उनके सचिव को धमकी भरा फोन आया, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. रवि किशन ने कहा कि यह पहली बार नहीं, बल्कि लगातार उन्हें और उनकी टीम को धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने खुलासा किया कि कल नौतन में आयोजित सभा के दौरान भी उन पर हमले की कोशिश की गई, हालांकि सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से कोई बड़ी घटना नहीं हुई.
धमकियों से डरने वाला नहीं- रवि किशन
सांसद रवि किशन ने चुनाव प्रचार के दौरान उन पर हुए हमले पर कहा कि ‘जब इन लोगों का जंगलराज नहीं है, तो ये हाल है, सोचिए अगर होता तो क्या करते. लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं. 14 नवंबर के बाद बिहार में फिर से धुआंधार एनडीए की सरकार बनेगी और राज्य में विकास का नया दौर शुरू होगा.” वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और धमकी देने वाले व्यक्ति की लोकेशन और कॉल डिटेल्स ट्रेस करने की प्रक्रिया जारी है. इससे पहले भी रवि किशन को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. वह इस समय बिहार में एनडीए के लिए चुनाव प्रचार अभियान में सक्रिय हैं और लगातार जनसभाएं कर रहे हैं.
नौतन में हमला करने की कोशिश
उन्होंने कहा कि “नौतन में हम पर हमला करने की कोशिश हुई है. नारायण प्रसाद वहां के उम्मीदवार हैं हमारी सभा में लोग घुसे थे. कल रात को नितिन नवीन के सभा के बाद भी हमला करने की कोशिश हुई थी. इससे पता चलता है कि विरोधी दल को पता चल गया है कि उनकी बुरी हार है, तो अब वे हम पर हमला करने की कोशिश और जान से मरने की धमकी दी. एक को पकड़ा गया जो गोरखपुर थाने में है. एक और दिल्ली में फोन कॉल आया है उसे भी पकड़ा जाएगा. यूपी पुलिस और योगी आदित्यनाथ को मैं दिल से धन्यवाद करता हूं कि जो हमको धमकाया था वो पकड़ा गया है और बाकि लोगों को खोजा जा रहा है. इसके पीछे कौन है उसे भी ढूंढा जा रहा है.”
इससे पहले भी मिली थी धमकी
इससे पहले बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को धमकी भरा फोन आया था. उन्होंने बताया था कि फोन पर उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था और सांसद रवि किशन को गोली मारने की धमकी की गई थी. इतना ही नहीं, सचिव ने बताया कि जब उन्होंने आरोपी से कहा कि रवि किशन ने किसी समुदाय के खिलाफ कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है तो आरोपी इस पर भड़क गया था. वह उन्हें गालियां देने लगा था और कहा था कि उसे उनकी हर गतिविधि की जानकारी है.
यह भी पढ़ें- ‘गलती हो गई…’, रवि किशन को धमकी देने वाला शख्स ने गिड़गिड़ाकर मांगी माफी, पंजाब से हुआ गिरफ्तार










