Bihar News: बिहार के भोजपुर से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लीटर दूध के लिए हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान एक व्यक्ति को गोली लग गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद हत्या के प्रतिशोध की आग में दूसरे पक्ष द्वारा पहले पक्ष के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। इस हिंसक विवाद में 3 लोग काफी बुरी तरह से जख्मी हुए, जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।
आज दिनांक 16.03.2025 के सुबह करीब 09 बजे बड़हरा थानान्तर्गत सेमरा गांव में दूध को लेकर विवाद हुआ जिसमें 02 लोगों की मृत्यु हो गयी है।
---विज्ञापन---घटना के सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक महोदय, भोजपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02 एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ (1/2) pic.twitter.com/MhRLJeBjkX
— Bhojpur Police (@bhojpur_police) March 16, 2025
---विज्ञापन---
दूध को लेकर चली गोलियां
यह पूरा मामला भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव का है। यहां दो दिन पहले सेमरा और बिंदगावा गांव के दो पक्षों के बीच एक लीटर दूध लेने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें एक युवक की नामजद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, इस घटना के तुरंत बाद मृतक के परिजनों ने गोली मारने वाले आरोपी युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है और पुलिस मौके पर तैनात है। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
यह भी पढ़ें: बिहार में 9 बड़ी वारदात! ASI की हत्या, दरोगा की वर्दी फाड़ी, 60 साल की महिला से दरिंदगी
पुलिस कर रही मामले की जांच
भोजपुर के एसपी राज खुद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं, एसपी राज ने बताया कि मौके पर एक पिस्टल और एक रायफल बरामद किया गया है, जिसका सत्यापन पुलिस के द्वारा कराया जा रहा है। सभी घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।