---विज्ञापन---

बिहार

बिहार की पूर्व मंत्री के घर फिर दोहराई वारदात, 7 साल बाद क्या बदलेगा नतीजा?

Bihar Crime News: बिहार में पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता बीमा भारती के घर चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। चोरों ने चार कमरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये का सामान चुरा लिया।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Feb 22, 2025 14:31
Bihar Crime News
वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

Bihar Crime: (जेपी मिश्रा, पूर्णिया) राजद प्रदेश उपाध्यक्ष और बिहार सरकार की पूर्व मंत्री बीमा भारती के घर में चोरी की वारदात हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना गुरुवार रात को हुई, बीमा भारती के भवानीपुर स्थित आवास को चोरों ने निशाना बनाया। वारदात उस वक्त हुई, जब घर में कोई मौजूद नहीं था। चोरों ने मुख्य द्वार सहित चार कमरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। इतना ही नहीं, चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए।

यह भी पढ़ें:डिप्टी कलेक्टर बहन और मां के साथ मृत मिले IRS अफसर, केरल पुलिस को सुसाइड का शक

---विज्ञापन---

पूर्व विधायक बीमा भारती के अनुसार चोर अष्टधातु की मूर्ति, सोने के गहने, कंबल, कपड़े और अन्य सामान ले गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। धमदाहा अंचल पुलिस निरीक्षक कौशल कुमार, भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अवर निरीक्षक संजीव रंजन लाल ने अपनी टीमों के साथ मौके का मुआयना किया। पुलिस ने जिला मुख्यालय से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया।

यह भी पढ़ें:दिल्ली के बाद पंजाब CM एक्शन में, मंत्री का विभाग छीना, 21 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर

---विज्ञापन---

पूर्व विधायक बीमा भारती ने बताया कि घटना के समय वे अपने भिठ्ठा आवास पर परिवार के साथ थीं। उनके भवानीपुर स्थित आवास की देखभाल गुड़िया मंडल और उनका सहयोगी रामचंद्र मंडल करते हैं। कुछ दिनों पहले गुड़िया मंडल अपने मायके गई हुई थीं, जबकि रामचंद्र मंडल गुरुवार रात करीब 10:30 बजे अपनी मां का इलाज करवाने के लिए घर चले गए थे।

शुक्रवार सुबह जब रामचंद्र मंडल वापस लौटे तो उन्होंने मुख्य गेट को अंदर से बंद पाया। गेट फांदकर अंदर जाने के बाद उन्होंने देखा कि घर के चार कमरों के ताले टूटे हुए हैं। उन्होंने तुरंत बीमा भारती और गुड़िया मंडल को वारदात की जानकारी दी। इसके बाद भवानीपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई।

2018 में भी हुई थी चोरी

पूर्व विधायक के अनुसार उनके घर पहले भी चोरी हुई थी। 21 जनवरी 2018 को भवानीपुर स्थित आवास से चोर लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गए थे। उस समय बीमा भारती बिहार सरकार में गन्ना उद्योग मंत्री थीं। चोरों ने उनके लाइसेंसी पिस्टल समेत 10 लाख रुपये से अधिक के जेवरात चुराए थे। 7 साल बाद भी पुलिस मामले को सॉल्व नहीं कर सकी है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 22, 2025 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें