Begusarai Robbery Case: (जीवैश तरुण, बेगूसराय) बिहार के बेगूसराय में 20 मिनट में 40 लाख की डकैती का मामला सामने आया है। बता दें कि दिनदहाड़े स्वर्ण आभूषण की दुकान में 5 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग की गई। जिसमें बदमाशों की गोली से दुकानदार का एक कर्मचारी घायल हो गया। जबकि दुकानदार द्वारा फायरिंग करने से दो बदमाश वहीं गिर गए। जिन्हें पुलिस ने अरेस्ट कर अस्पताल में दाखिल करवाया है। बदमाश इस दौरान पीपी ज्वेलर्स के करीब 40 लाख के जेवरात लूटकर फरार हो गए। वारदात नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक समिति की ज्वेलर्स की शॉप पर हुई है।
यह भी पढ़ें:करवा चौथ पर पत्नी ट्रेन से कटी, फिर पति ने उसकी साड़ी से लगाया फंदा; जयपुर में कपल ने इस वजह से दी जान
वारदात के संदर्भ में व्यवसायी प्रमोद पोद्दार ने बताया कि आज करीब 1 बजे मेरा बेटा राजीव अपनी दुकान पर था। तभी दो बदमाश अंदर आए और फर्स्ट फ्लोर पर जाकर विभिन्न तरह के जेवरात देखने लगे। इसके बाद सभी बदमाशों ने पिस्तौल निकालकर लूटपाट करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर फायरिंग की। अपराधियों की फायरिंग में उनके स्टाफ मेंबर अजय को गोली लग गई। इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई। उनके द्वारा की गई फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी। दोनों घायल बदमाश वहीं गिर गए। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया है।
बेगूसराय के पीपी ज्वेलर्स में 40 लाख की लूट
ज्वेलरी शॉप लूटने आए बदमाशों को मालिक ने मारी गोली छत से कूदकर भागे अपराधी, बेगूसराय में 20 मिनट में 40 लाख की लूट। गुस्साए व्यव्सायी बोले राइफल का लाइसेंस नहीं मिला
#Begusarai #Bihar #GOLD #Loot pic.twitter.com/g1hNBdzG6C---विज्ञापन---— Ghanshyam Dev (@Ghanshyamdev3) October 21, 2024
पुलिस से की थी सुरक्षा की डिमांड
स्वर्ण आभूषण व्यवसायी ने बताया कि बाकी के बदमाश लगभग 40 लाख रुपये के आभूषण लूटकर ले गए हैं। वे लोग धनतेरस को लेकर तैयारियों में जुटे थे। पहले ही प्रशासन को सूचना दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी उनकी सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस ने कुछ नहीं किया। वारदात के बाद एसपी मनीष के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसपी मनीष ने बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें:करवा चौथ पर महिला सिपाही से कानपुर में रेप, उंगुली चबाई; चेहरा नोंचा… ऐसे पकड़ा गया दरिंदा