---विज्ञापन---

बिहार

बिहार को मिलेगा नया महासेतु, औंटा-सिमरिया गंगा पुल का PM करेंगे उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

बिहार में औंटा-सिमरिया महासेतु का जल्द उद्घाटन होने वाला है। इस पुल से नोर्थ और साउथ बिहार जुड़ने वाला है। यह परियोजना पूरे 10 साल बाद पूरी हुई है। चलिए इसकी खासियत के बारे में जान लेते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Aug 19, 2025 21:41

बिहार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अगस्त को राज्य की बहुप्रतीक्षित आंटा (मोकामा)–सिमरिया (बेगूसराय) परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस परियोजना के तहत गंगा नदी पर 1.865 किलोमीटर लंबा 6-लेन का नया पुल बनाया गया है। यह पुल पटना जिले के मोकामा को बेगूसराय से सीधी और तेज रफ्तार कनेक्टिविटी देगा। नया पुल पुराने राजेंद्र सेतु के समान बनाया गया है, जो करीब सात दशक पुराना है और मरम्मत के चलते भारी वाहनों के लिए लगभग बंद है।

इसके कारण अब तक भारी गाड़ियों को लंबा घुमावदार रास्ता अपनाना पड़ता था, जिससे उनकी दूरी 100 किमी तक बढ़ जाती थी। नया पुल बनने से अब समस्या का परमानेंट सॉल्यूशन मिल गया है।

---विज्ञापन---

क्या है परियोजना की प्रमुख विशेषताएं?

इसकी कुल लंबाई 8.15 किमी है और इसे बनाने में 1,871 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस पुल की लंबाई 1,865 मीटर है। नया पुल न केवल भारी वाहनों के आने-जाने को सुगम बनाएगा। बल्कि पटना और मुज़फ्फरपुर में लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम करेगा। 34 मीटर चौड़े डेक वाला यह पुल भारत का सबसे चौड़ा एक्स्ट्राडोज़्ड ब्रिज है, जो इंजीनियरिंग की महानता का उदाहरण पेश करता है।

राज्य को मिलेगी आर्थिक मदद

इस ब्रिज से उत्तर बिहार, जिसमें मधुबनी, बेगूसराय, सुपौल, अररिया शामिले हैं और दक्षिण बिहार, जिसमें पटना, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय आदि) के बीच कनेक्टिविटी तेज होने के साथ-साथ आसान बनेगी। इससे फ्यूल और परिचालन लागत में भी बचत होगी। इसके अलावा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट को स्पीड मिलेगी।

बता दें, प्रोजेक्ट की एक और महत्व यह है कि इससे फेमस रिलीजियस जगह सिमरिया धाम की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। लंबे इंतजार के बाद औंटा–सिमरिया महासेतु से बिहार के लोगों को बहुत फायदा मिलेगा। इससे कार्गो व्हीकल, बिजनेस और डेली ट्रेवल में भी तेजी आएगी।

ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’, अपराधियों में दहशत, 6 महीने में लिए ये एक्शन

First published on: Aug 19, 2025 09:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.