---विज्ञापन---

बिहार

‘वोट से तय होगा मुसलमानों का मुकद्दर…’ ओवैसी ने बिहार के मंच से राजनीतिक दलों को बताया ‘जालिम’

Bihar Elections: बिहार के गयाजी जिले के चाकन्द हाई स्कूल में मंगलवार को आयोजित सभा में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक सिरे से सभी राजनीतिक पार्टियों को 'जालिम' शब्द से सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि बीते 60 वर्षों से हमारे गरीब गुरबों का खून चूस रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 7, 2025 18:50
Bihar Elections 2025, Bihar, Bihar Latest News, Bihar Assembly Elections, AIMIM, Asaduddin Owaisi, Nitish Kumar, PM Narendra Modi, बिहार चुनाव 2025, बिहार, बिहार ताजा खबर, बिहार विधानसभा चुनाव, AIMIM, असदुद्दीन ओवैसी, नीतीश कुमार, पीएम नरेन्द्र मोदी
Asaduddin Owaisi

Bihar Elections: बिहार के गयाजी जिले के चाकन्द हाई स्कूल में मंगलवार को आयोजित सभा में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक सिरे से सभी राजनीतिक पार्टियों को ‘जालिम’ शब्द से सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि बीते 60 वर्षों से हमारे गरीब गुरबों का खून चूस रहे हैं. सभा में सीधे-सीधे कहा कि ‘ये चुनाव सिर्फ वोट का हिसाब नहीं, ये हमारी इज्जत, हमारी बराबरी और हमारे बच्चों के भविष्य का सवाल है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ‘अब वोट देकर केवल सरकार चुनना ही काफी नहीं, अपने सियासी घर को मजबूती दीजिए. नेता वही बनेगा जो आपके खातिर खड़ा होगा.

60 साल से हम सिर्फ वोट डालकर लौटते रहे

ओवैसी ने कहा कि पिछले 60 साल से हम सिर्फ वोट डालकर लौटते रहे. बदलाव नहीं हुआ, सुविधाएं नहीं मिलीं. नौजवानों का पलायन रुका नहीं. बेटियों की पढ़ाई को मौके नहीं मिले. इस दौरान उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि ‘अब खड़े हो कर वोट का सही इस्तेमाल कीजिए. मतदाता सिर्फ नंबर नहीं, सिटीजन बनिए, जब आप सिटीजन बनेंगे, आपके हक लौटेंगे. सभा में उन्होंने निर्दोषों पर जुल्म का जिक्र किया. इस मौके पर अपनी पार्टी की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि ‘ट्रेन के डिब्बे में गोली, परिवारों की तकलीफ और फिर सरकार से मिलकर जो वादे पूरे कराए गए. यह सब काम हमारी पार्टी की ओर से किया गया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- BJP अध्यक्ष बोले-NDA तैयार, तेजस्वी का दावा-बदलेंगे सरकार, बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही क्या बोले दिग्गज?

आपकी पार्टी विधानसभा पहुंचेगी तो बदलेगा ये सिस्टम

ओवैसी ने आरोप लगाया कि भाजपा-नीतीश की नीतियों ने भ्रष्टाचार और असमानता बढ़ाई. गरीबों के रजिस्ट्रेशन से पैसे लेने की बातें उठाईं. कहा कि केंद्र और राज्य की नीतियों ने आम आदमी को लुटने की आजादी दे दी है. कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि न खाऊंगा न खाने दूंगा, लेकिन उनके सहयोगी नीतीश कुमार की सरकार बिहार में गरीबों का खून चूस रहा है. उन्होंने वादा किया कि अगर आपकी पार्टी विधानसभा में पहुंचेगी तो ये सिस्टम बदलेगा. उन्होंने मजहबी संस्थाओं और संवैधानिक हकों पर भी आगाह किया. संविधान की रूह को बचाने की जरूरत बताई। कहा कि किसी भी कानून को ऐसे न बनाया जाए जो समाज में टूट डालें. हर मजहब का सम्मान होना चाहिए. इस मौके पर उन्होंने वक्फ बोर्ड के मसले को भी कुरेदते हुए कहा कि केंद्र सरकार हमारी मस्जिदों व वक्फ की जमीन पर कब्जा करने को कानून बना रही है. ओवैसी ने सभासदों से अपील की कि इस लड़ाई में साथ दें.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ’14 नवंबर को बदलेगा बिहार, हर बिहारवासी…’, चुनावों की घोषणा पर बोले- तेजस्वी यादव

First published on: Oct 07, 2025 06:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.