Asaduddin Owaisi News: बिहार के अमौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM चीफ असदुद्दीन औवेसी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि हम नीतीश कुमार सरकार को सहयोग करने के लिए तैयार हैं, बशर्तें वे सीमांचल के साथ न्याय करें. पार्टी सभी पांचों विधायकों के लिए अगले 6 महीने में पार्टी के कार्यालय खोलेंगे और वे उस कार्यालय में बैठकर हफ्ते में 2 बार लोगों से बातचीत करेंगे. मैं भी हर 6 महीने में वहां जाने की कोशिश करूंगा. बिहार की नई सरकार को बधाई देता हूं और उनका सहयोग करने को तैयार हूं.
Saturday, 22 November, 2025
---विज्ञापन---
बिहार
‘नीतीश कुमार को सहयोग देने को तैयार हूं अगर…’, असदुद्दीन औवेसी ने बिहार CM के सामने रखा प्रस्ताव
Asaduddin Owaisi: बिहार विधानसभा चुनाव जीतकर बिहार में बनी नीतीश कुमार की सरकार, चुनाव में NDA की जीत और महागठबंधन की परफॉर्मेंस पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने एक शर्त पर नीतीश कुमार को सहयोग देने का प्रस्ताव रखा है और उनका फोकस सिर्फ सीमांचल के विकास पर है.

---विज्ञापन---
First published on: Nov 22, 2025 10:30 AM
न्यूज 24 पर पढ़ें बिहार, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
संबंधित खबरें









