अमिताभ ओझा, पटना
बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। रेलवे स्टेशन पर फिल्मी स्टाइल में डबल मर्डर हुआ। एक युवक ने पहले फायरिंग कर पिता-पुत्री की हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुंची रेलवे और लोकल थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लिया है।
यह घटना बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर घटी, जहां के प्लेटफॉर्म नंबर 2 की सीढ़ी पर गोलियों की आवाज से अचानक से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। आरा रेलवे स्टेशन पर अचानक से मंगलवार की शाम 8 बजे के आसपास एक युवक ने युवती और उसके पिता पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दीं और उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढे़ं : बिहार कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान- गठबंधन में ही लड़ेंगे चुनाव
बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर गोलीबारी हुई है. एक सनकी युवक ने पहले एक युवती और उसके पिता को गोली मारी , फिर खुद को भी गोली मार ली. मौके पर ही तीनों की मौत हो गई.
डर नाम की चीज ही नहीं बची है अब बिहार में. 2005 से पहले जो होता था , क्या अभी वही नहीं हो रहा ? #Bihar pic.twitter.com/JIBPaJFxDr— Bharat Suraj (@bharatsuraj01) March 25, 2025
पिता-पुत्री की हत्या के बाद युवक ने खुद को उड़ाया
पिता-पुत्री की हत्या करने के बाद युवक ने खुद को उड़ा लिया। उसने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। इस घटना से आरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जुट गई। इस घटना का क्या कारण है? इसे लेकर अभीतक कुछ पता नहीं चल सका है। हालांकि, पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।
प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा पूरा मामला
भोजपुर जिले में हो रहे लगातार क्राइम की घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों मृतकों का शव अपने कब्जे में ले लिया और छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पहले से युवक और युवती के बीच कुछ न कुछ संबंध रहा है, जिसे लेकर युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस ने तत्काल इस मामले की जांच की बात कही है।
यह भी पढे़ं : पटना का सुरभि राज हत्याकांड क्या? पुलिस ने क्या-क्या किए खुलासे, जानें सबकुछ